हिसार: समाज में विशेष प्रासंगकिता रखते बिजनेस स्कूल: नरसीराम बिश्नोई
मार्केटिंग के सबसे प्रतिष्ठित कार्यक्रम 'एलिवेटर पिच 6.0' का आयोजन किया
हिसार, 18 मार्च (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस ने मार्केटिंग के सबसे प्रतिष्ठित कार्यक्रम 'एलिवेटर पिच 6.0' का आयोजन किया। एचएसबी के मार्केटिंग क्लब 'मार्कोस' के छात्रों ने गतिविधि का आयोजन किया।
इस अवसर पर गुजवि के कुलपति प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि बिजनेस स्कूल समाज में विशेष प्रासंगिकता रखते हैं। उनसे अपेक्षा की जाती है कि वे अपने छात्रों का कौशल बढ़ाएं और उन्हें समाज के सामने आने वाले मुद्दों से निपटने के लिए उपयुक्त बनाएं। एलिवेटर पिच जैसे कार्यक्रमों का आयोजन इस दिशा में एक स्वागत योग्य कदम है।
हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के निदेशक प्रोफेसर विनोद कुमार बिश्नोई ने कहा कि हमारा बिजनेस स्कूल अपने छात्रों में बहुमुखी मूल्य संवर्धन विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस तरह की गतिविधि से न केवल प्रतिभागियों के बीच आत्मविश्वास बढ़ता है बल्कि उनकी बिक्री और समझाने के कौशल में भी सुधार होता है। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर विनोद छोकर ने भी आयोजकों को अपनी शुभकामनाएं दीं और उन्हें भविष्य में ऐसी और गतिविधियां आयोजित करने के लिए प्रेरित किया। एलेवेटर पिच एक ऐसी गतिविधि है जिसमें प्रतिभागी को एक उत्पाद चुनना होता है, उसका ब्रांड नाम और टैग लाइन प्रदान करनी होती है और फिर उसे निर्णय पैनल को 60 सेकंड के लिए बेचना होता है। कार्यक्रम के दौरान एमबीए और एमकॉम के 50 से अधिक प्रतिभागियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। प्रोफेसर टीका राम, प्रोफेसर उब्बा सविता और डॉ. कोमल ढांडा ने कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता में नेहा ने पहला, यामिनी ने दूसरा और दीपक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डीन प्रोफेसर करमपाल नरवाल ने सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई दी। डॉ. मणिश्रेष्ठ के संयोजकत्व में एमबीए मार्केटिंग के विकास, स्नेहा और प्रतिभा ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर प्रोफेसर प्रदीप गुप्ता, प्रोफेसर दलबीर सिंह, प्रोफेसर राजीव कुमार ने भी अपनी उपस्थिति से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।