जींद को टैक्स फ्री विशेष आर्थिक जोन घोषित करने की मांग

जींद को टैक्स फ्री विशेष आर्थिक जोन घोषित करने की मांग
WhatsApp Channel Join Now
जींद को टैक्स फ्री विशेष आर्थिक जोन घोषित करने की मांग


जींद, 21 फ़रवरी (हि.स.)। जींद के व्यापारी नेता एवं हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता डा. राजकुमार गोयल ने बुधवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम को चिट्टी लिखी है। जिसमें मांग की गई है कि हरियाणा के बजट में उत्तराखंड के रुद्रपुर और हिमाचल के बद्दी जैसे क्षेत्र की तर्ज पर जींद को टैक्स फ्री विशेष आर्थिक जोन घोषित किया जाए ताकि जींद में हजारों बड़े उद्योग लग सकें। कई हजारों करोड़ रुपये का सालाना कारोबार हो सके और लाखों लोगों को रोजगार मिल सके।

गोयल का कहना है कि अगर ऐसा होता है तो जींद की कायापलट हो जाएगी और यह क्षेत्र राष्ट्रीय पटल पर नजर आएगा। व्यापारी नेता राजकुमार गोयल का कहना है कि दुष्यंत चौटाला जींद जिले के उचाना विधानसभा क्षेत्र से विधायक बन कर प्रदेश के डिप्टी सीएम के बड़े पद तक पहुंचे है। ऐसे में उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पहले ऐसी कोई बड़ी परियोजना जींद को देनी चाहिए कि आने वाले दिनों में जींद के लोग उन्हें याद रखें। अब चूंकि विधानसभा सेशन चल रहा है और सरकार को बजट पेश करना है, ऐसे में डिप्टी सीएम को चाहिए कि उत्तराखंड के रुद्रपुर और हिमाचल के बद्दी क्षेत्र की तर्ज पर जीन्द को टैक्स फ्री विशेष आर्थिक जोन घोषित किया जाए। अगर वो ऐसा करते हैं तो यहां पूरे देश से बड़े-बड़े उद्योगपति निवेश करेंगे। हजारों उद्योग लगेंगे। साल में कई हजारों करोड रुपये का सालाना कारोबार होगा और लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा।

राजकुमार गोयल का कहना है कि जींद जिले का गठन हरियाणा प्रांत के गठन के साथ ही हो गया था। जींद को बने 50 साल से ज्यादा समय हो चुका है लेकिन आजतक जींद जिले का उतना विकास नहीं हुआ जितना होना चाहिए था। जींद को राजधानी तक बनाने की बाते हुई लेकिन जींद गुरुग्राम जैसा या फिर राजधानी बनना तो बहुत दूर लेकिन एक गांव बनकर रह गया। ऐसे में जींद को टैक्स फ्री विशेष आर्थिक जोन जरूर घोषित किया जाए। गोयल का कहना है कि जब किसी क्षेत्र को टैक्स फ्री विशेष आर्थिक जोन घोषित किया जाता है तो उद्योगों को बढावा देने के लिए सरकार द्वारा विशेष छूट दी जाती है। जीएसटी और इनकम टैक्स में छूट दी जाती है। पूंजी निवेश पर सब्सिडी मिलती है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story