हिसार : मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत श्रद्धालुओं की बस अयोध्या रवाना

हिसार : मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत श्रद्धालुओं की बस अयोध्या रवाना
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत श्रद्धालुओं की बस अयोध्या रवाना


हिसार, 12 मार्च (हि.स.)। अतिरिक्त उपायुक्त नीरज ने बस अड्डे पर हिसार से अयोध्या धाम जाने वाली वातानुकुलित वोल्वो बस को झंडी दिखाकर रवाना किया। वोल्वो बस में 45 श्रद्धालु हिसार से अयोध्या धाम रवाना हुए हैं।

मंगलवार को बस को झंडी दिखाने से पूर्व सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त नीरज ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के लिए सरल हरियाणा पोर्टल पर पंजीकृत यात्रियों को अयोध्या में श्री राम, श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा, श्री पटना साहिब गुरुद्वारा, काशी-विश्वनाथ इत्यादि मंदिर का दर्शन करवाया जाता है। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि तीर्थयात्रियों का रात्रि ठहराव लखनऊ में किया गया है, जहां पर उनका जलपान व भोजन की व्यवस्था की गई है तथा उसके बाद अयोध्या में श्री रामलला जी के दर्शन करेंगे। इसी प्रकार वापसी में फिर से लखनऊ में रात्रि ठहराव के बाद तीर्थ यात्री 14 मार्च को वापिस हिसार लौटेंगे। उन्होंने कहा कि इन तीर्थ यात्रियों में सभी लोग ऐसे हैं, जिनकी अपने आराध्य प्रभु श्री रामलला के दर्शन की बहुत इच्छा थी लेकिन संसाधन न होने की वजह से नहीं जा पा रहे थे।

ऐसे लोग अब इस योजना के तहत वातानुकूलित बस में बैठकर अयोध्या धाम जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ भविष्य में भी लेने के लिए सरल पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अभी रजिस्ट्रेशन के लिए एक लाख 80 हजार रुपये सालाना से कम आय वाले तथा 60 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए यह सुविधा निशुल्क दी जा रही है। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि प्रभु श्री राम जी के जन्म स्थान अयोध्या में मंदिर बनाने को लेकर 500 साल पुराना संघर्ष था, लेकिन 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम लला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करके देश के गौरव को बढ़ाया है। इस अवसर पर लोकेश असीजा, संजीव चौहान, प्रवीन गुप्ता, नेक राम, जितेंद्र सोनी, सुरेंद्र सहित जिले के विभिन्न गांवों से आए श्रद्धालु आदि आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story