फतेहाबाद: अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक करोड़ की पराली जलाने का आरोप, केस दर्ज
फतेहाबाद, 5 दिसम्बर (हि.स.)। जाखल क्षेत्र के गांव रत्ताथेह में करीब एक करोड़ की पराली जलने के मामले में जाखल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पराली में आग लगाने के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस बारे में मंगलवार को जाखल पुलिस को दी शिकायत में गांव रत्ताथेह निवासी मेवा सिंह ने कहा है कि उसने मुस्सा खेड़ा के करीब साढ़े 3 एकड़ जमीन सैल कैथल रेनेएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को लीज पर दी हुई थी।
गौरतलब है कि 29 नवम्बर की रात को करीब 3 बजे यहां रखी पराली की गांठों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर दिया। आग को देखकर काफी संख्या में गांव के लोग वहां इकट्ठा हो गए और आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग को बेकाबू होता देख, फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां व पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मेवा सिंह ने कहा है कि यहां 16 हजार पराली की गांठें रखी हुई थी। आग बुझाने के बाद 5 हजार पराली की गांठें बच गई, जबकि 11 हजार पराली की गांठें आग की भेंट चढ़ गई। इससे करीब 1 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। मेवा सिंह ने आरोप लगाया है कि अज्ञात व्यक्ति ने यहां पराली की गांठों में आग लगाई है। इस बारे में अब जाखल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।