मनोहर लाल ने भाजपा प्रत्याशी दिनेश कौशिक को जिताने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओ को दिया जीत का मंत्र
कहा, कांग्रेस राज में दबंगई व धींगामस्ती का चलता था राज, भय, भ्रष्टाचार व परिवारवाद को दिया था बढ़ावा
झज्जर, 16 सितंबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव को लेकर हलका बहादुरगढ़ में भाजपा ने कमर कस ली है। भाजपा प्रत्याशी दिनेश कौशिक के समर्थन में सोमवार को हरि गार्डन वाटिका में जनसभा हुई। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री व केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मुख्यातिथि के तौर पर शिकरत करते हुए पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच जाकर पिछले 10 साल में भाजपा सरकार की उपलब्धियों, जनकल्याणकारी नीतियों को गिनवाते हुए भाजपा उम्मीदवार दिनेश कौशिक को बहादुरगढ़ हलके से रिकार्ड वोटों से जीत दिलायें।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि लोगों का विश्वास भाजपा में है और हमें बहादुरगढ़ से पार्टी उम्मीदवार दिनेश कौशिक को जिताना है। मनोहर लाल का जनसभा में पहुंचने पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक, जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, भाजपा प्रत्याशी दिनेश कौशिक, पूर्व जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मबीर वर्मा व वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा आदि ने बुक्का भेंट कर स्वागत किया। भाजपा प्रत्याशी दिनेश कौशिक, उनकी धर्मपत्नी ममता ने शॉल व गदा भेंट कर उनका अभिनंदन किया। भाजपा प्रत्याशी दिनेश कौशिक ने 5 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में बहादुरगढ़ हलके में कमल खिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद वह हलके के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में सभी मूलभूत सुविधाएं हलकावासियों को उपलब्ध करवायेंगे। सबको साथ लेकर क्षेत्र के विकास में सहभागी बनेंगे।
मनोहर लाल ने कहा कि जनता जर्नादन के आशीर्वाद से तीसरी बार प्रचंड जीत के साथ भाजपा की सरकार हरियाणा प्रदेश में बनेगी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश का विकास और गति से होगा। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर पूरा विश्वास करती है और तीसरी बार भी प्रदेश की जनता भाजपा सरकार बनाने का मन बना चुकी है। हमें सबको साथ लेकर गले-शिकवे भुलाकर कमल का फूल खिलाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में जोश व उत्साह भरते हुए कहा कि वे अब भाजपा की जीत को बड़ी जीत में बदलने के काम में जुट जायें। मनोहर लाल ने कांग्रेस को भी खूब घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में भय व भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जाता था। पर्ची-खर्ची से नौकरियां दी जाती थी और दबंगई व धींगामस्ती का राज चलता था। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार में मंथली हफ्ता वसूली भी होती थी लेकिन भाजपा शासनकाल में लोगों को इनसे छुटकारा दिलाते हुए सुशासन देने का कार्य किया। भाजपा सत्ता के माध्यम से हर वर्ग की भलाई के लिए अंत्योदय की भावना से सेवा कार्य कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।