हिसार: बुलेट से पटाखे की आवाज निकालने पर साढ़े 33 हजार का चालान
पुलिस ने चालान करके मोटरसाइकिल किया जब्त
हिसार, 19 दिसंबर (हि.स.)। ट्रेफिक पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे की आवाज निकालने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत पुलिस यातायात नियमों की अवहेलना करने, पटाखे की आवाज निकालने वाली बुलेट मोटरसाइकिल पर अंकुश लगाने के लिए मोटरसाइकिल चालको पर कार्रवाई कर रही है। मंगलवार को ट्रेफिक पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे की आवाज निकालने पर मोटरसाइकिल चालक का मोटर वाहन अधिनियम के तहत साढ़े 33 हजार का चालान करके मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया।
ट्रेफिक थाना प्रभारी निरीक्षक जसवंत सिंह ने बताया कि ट्रेफिक पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे की आवाज निकालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एयरपोर्ट चौक के पास एक बुलेट मोटरसाइकिल चालक द्वारा मोटरसाइकिल से पटाखे की आवाज निकालने पर साढ़े 33 हजार का चालान कर मोटरसाइकिल जब्त किया गया है। इसके साथ ही एक और मोटरसाइकिल चालक के कागजात पूरे न होने और ट्रेफिक नियमों की अवहेलना पर कार्रवाई करते हुए 17500 रुपए के चालान किया गया। इसके साथ ही ट्रेफिक पुलिस ने रॉन्ग पार्किंग और ओवरस्पीड के 150 पोस्टल चालान भी किए है। उन्होंने कहा है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस द्वारा पटाखे की आवाज निकालने वाली बुलेट मोटरसाइकिल चालकों व सार्वजनिक जगह पर असुरक्षित वाहन चला व दूसरों के जीवन को खतरे में डालने के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस मोटरसाइकिल में पटाखा बजाने वाले विशेष उपकरण लगाने का काम करने वाले मिस्त्रियो की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।