फतेहाबाद: टोहाना में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर तो लोगों ने किया विरोध

फतेहाबाद: टोहाना में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर तो लोगों ने किया विरोध
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: टोहाना में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर तो लोगों ने किया विरोध


फतेहाबाद, 21 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के शहर टोहाना में गुरुवार को जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम द्वारा बिना अनुमति बनाए गए गोदामों को पीला पंजा चलाकर ढहा दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा। हालांकि कुछ लोगों ने विभाग की इस कार्रवाई का विरोध भी किया लेकिन पुलिस बल की तैनाती के चलते वे इस कार्रवाई को नहीं रोक पाए।

मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों जिला नगर योजनाकार विभाग को सूचना मिल रही थी कि टोहाना क्षेत्र के बाहरी क्षेत्र में लोगों ने सडक़ किनारे अवैध तरीके से गोदाम बनाए हुए है। इसके लिए जिला नगर योजनाकार विभाग की तरफ से कोई मंजूरी भी नहीं ली गई है। इसके बाद वीरवार को जिला नगर योजनाकार अधिकारी पुलिस बल को लेकर यहां पर अवैध कब्जा हटाने के लिए पहुंची। इस दौरान गोदाम मालिक ने इसका विरोध किया, लेकिन पुलिस साथ में होने के कारण कुछ नहीं चली। अधिकारियों का कहना है कि बिना मंजूरी के यहां पर गोदाम बनाए गए है। नियमानुसार कार्रवाई की गई है। विभाग के पास शिकायत आ रही थी कि अवैध तरीके ये यहां पर गोदाम बनाए गए हैं।

यहीं कारण कि गुरुवार को पुलिस बल को सहायता लेकर बाउंड्री व गोदाम को तोडऩे के लिए टीम पहुंच गई। किसी प्रकार का विरोध न हो, इसके लिए पुलिस बल की तैनाती की गई थी। कुछ लोगों ने विरोध भी किया। अधिकारियों ने कहा कि नियम के अनुसार इसका नक्शा पास नहीं है और इसके लिए अनुमति लेनी जरूरी है। कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के कालोनी या गोदाम नहीं बना सकता। पुलिस बल होने के कारण विवाद कर रहे लोग वापस हट गए। अधिकारियों ने कहा कि अवैध तरीके से किसी को निर्माण नहीं करने दिया जाएगा। ऐसे निर्माण के खिलाफ विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story