यमुनानगर में लावारिस सांड की टक्कर से वृद्ध की माैत
यमुनानगर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। आवारा पशुओं के द्वारा सड़कों से लेकर कालोनियों तक कई जानलेवा घटनाएं हो चुकी है। इसी कड़ी में बुधवार को यमुनानगर के ससौली रोड पर आवारा सांड ने एक वृद्ध पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल वृद्ध को नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान शिवपुरी बी निवासी 65 वर्षीय कुलदीप सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया।
बुधवार को कुलदीप सिंह अपने घर से बाजार जाने के लिए पैदल निकला था । जब वह ससौली रोड पर पहुंचा तो एक खाली प्लाट में पेशाब करने के लिए रुक गया। तभी वहां घूम रहे एक आवारा सांड ने उन पर अचानक से हमला कर दिया। सांड ने पहले उन्हें पीछे से टक्कर मारी। जिसके बाद वह जमीन से उठ नहीं सके। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हुए लेकिन सांड पूरी तरह से आक्रोशित था। किसी तरह से लोगों ने वहां से सांड को भगाया और उनको तुरंत नागरिक अस्पताल में लाया गया। गांधीनगर थाना प्रभारी महरूफ अली ने बताया कि आवारा सांड के हमले में एक बुजुर्ग की मौत हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार बीएनएसएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।