यमुनानगर:फ्लैट दिलाने के नाम पर डेढ़ करोड़ की ठगी, दो बिल्डरों पर एफआईआर

WhatsApp Channel Join Now

यमुनानगर, 06 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर जिले में रियल एस्टेट निवेश के नाम पर बड़े पैमाने पर आर्थिक धोखाधड़ी का गंभीर मामला उजागर हुआ है। आर्थिक अपराध शाखा की प्रारंभिक जांच के बाद थाना सढौरा में पंजाब के जीरकपुर और मोहाली क्षेत्र से जुड़े दो रियल एस्टेट कारोबारियों के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यंत्र और जान से मारने की धमकी देने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित राजीव कुमार, निवासी मोहल्ला मिर्जा वार्ड नंबर-17, यमुनानगर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2022 में उनके साले शुभम बेदी के माध्यम से उनकी पहचान अमित दुआ और इंद्रजीत से हुई थी। दोनों आरोपी खुद को नामी रियल एस्टेट डेवलपर बताते हुए जीरकपुर और मोहाली में आवासीय परियोजनाओं का प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान जुलाई 2023 में आरोपियों ने एक नए हाउसिंग प्रोजेक्ट में फ्लैट अलॉट करने का भरोसा दिलाकर करीब डेढ़ करोड़ रुपये का निवेश करवा लिया। शिकायत के अनुसार, यह रकम अलग-अलग किश्तों में दी गई, जिसमें कुछ राशि नकद और कुछ कंपनी के खाते में ट्रांसफर की गई थी। निवेश के समय आरोपियों ने जल्द निर्माण पूरा कर कब्जा सौंपने का आश्वासन दिया था। भरोसे के आधार पर शिकायतकर्ता और उससे जुड़े अन्य निवेशक सितंबर 2024 तक इंतजार करते रहे। लेकिन तय अवधि समाप्त होने के बाद भी न तो फ्लैट का कब्जा मिला और न ही निवेश की गई राशि लौटाई गई। बार-बार संपर्क करने पर आरोपियों ने निर्माण अधूरा होने का बहाना बनाकर समय टालना शुरू कर दिया। बाद में जब शिकायतकर्ता ने स्पष्ट रूप से पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने कथित तौर पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। जांच रिपोर्ट के आधार पर थाना सढौरा में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story