हिसार: सरकार अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर अस्पताल व ट्रामा सेंटर तुरंत प्रभाव से बनवाए: बजरंग गर्ग

हिसार: सरकार अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर अस्पताल व ट्रामा सेंटर तुरंत प्रभाव से बनवाए: बजरंग गर्ग
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: सरकार अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर अस्पताल व ट्रामा सेंटर तुरंत प्रभाव से बनवाए: बजरंग गर्ग


120 करोड रुपए की लागत से बनने वाला कैंसर अस्पताल को जनता के हित में तुरंत मंजूरी दी जाए

हिसार, 9 जनवरी (हि.स.)। अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा है कि महंगाई के युग में गरीब व्यक्ति निजी अस्पतालों में अपना इलाज करवाने की स्थिति में नहीं है। वर्तमान में कैंसर के रोगी लगातार बढ़ रहे हैं और ऐसी स्थिति में उन्हें सरकारी या मेडिकल कॉलेज में कैंसर अस्पताल की जरूरत होती है। ऐसे में सरकार को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर अस्पताल की मंजूरी तुरंत देनी चाहिए। वे मंगलवार को अग्रोहा धाम में वैश्य समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में सरकार से बातचीत करके 120 करोड़ रुपए की लागत से कैंसर हॉस्पिटल बनाया जा रहा था। कैंसर अस्पताल बनाने के लिए सम्मेलन करके अस्पताल की नींव तक रख दी गई थी मगर सरकार द्वारा कैंसर हॉस्पिटल बनाने की इजाजत ना देने से अस्पताल बनाने का काम रुक गया। सरकार को अपने वादे के अनुसार अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में तुरंत प्रभाव से कैंसर हॉस्पिटल बनाने की मंजूरी देनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अग्रोहा में कैंसर हॉस्पिटल बनाने से हिसार जिला ही नहीं हरियाणा, पंजाब, राजस्थान आदि राज्यों के मरीजों को बड़ा भारी लाभ मिलेगा। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में हर प्रकार के इलाज की पूरी व्यवस्था है और हर रोज लगभग 3000 मरीज इलाज करवाने आते हैं और मरीज के साथ जो परिवार आता है उसके लिए अग्रोहा धाम में ठहरने के लिए 280 कमरे बने हुए हैं। जहां पर ठहरने पूरी व्यवस्था की हुई है। सरकार को जनता के हित में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल व ट्रामा सेंटर तुरंत प्रभाव से बनाना चाहिए। बैठक में दिनेश मोदी जयपुर, अर्जुन अग्रवाल सोलन, कमलेश बंसल मुंबई, अंकित अग्रवाल दिल्ली, संदीप गर्ग पंजाब, अजय अग्रवाल पिंजौर, प्रतीक गर्ग कुरुक्षेत्र, पवन गर्ग, ऋषि राज गर्ग, अनंत अग्रवाल बरवाला, चुड़िया राम गोयल, बजरंग असरावां आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story