कैथल: नगर परिषद की बजट बैठक में विज्ञापन साइट की बोली को लेकर तकरार

कैथल: नगर परिषद की बजट बैठक में विज्ञापन साइट की बोली को लेकर तकरार
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: नगर परिषद की बजट बैठक में विज्ञापन साइट की बोली को लेकर तकरार




नए वित्त वर्ष के लिए 82 करोड़ 76 लाख 85 हजार रुपये के बजट का प्रस्ताव पास

पार्षद मोहनलाल ने बजट बैठक को बताया गलत

कैथल, 28 फरवरी (हि.स.)। नगर परिषद परिसर भवन में बुधवार को नगर परिषद की बैठक में नए वित्त वर्ष के लिए 82 करोड़ 76 लाख 85 हजार रुपये के बजट का प्रस्ताव पास किया गया। इसके साथ ही बैठक में लेखाकार ने पिछले वित्त वर्ष में खर्च हुए बजट की जानकारी भी सदन को दी। सबसे पहले कार्यकारी अधिकारी कुलदीप मलिक ने बजट की बैठक के लिए नगर परिषद की अध्यक्ष सुरभि गर्ग से अनुमति मांगी। इसके बाद बैठक की शुरूआत की गई।

बैठक की शुरूआत में ही वार्ड नंबर चार के पार्षद महेश गोगिया ने सिटी स्केवयर के मुद्दे को उठाया, लेकिन इस पर कार्यकारी अधिकारी ने उन्हें केवल बजट के मुद्दे पर ही चर्चा करने के लिए आग्रह किया। लेखाकार ने सदन की बैठक में बताया कि इस बार नए वित्त वर्ष के लिए 82 करोड़ 76 लाख 85 हजार रुपये का रखा गया है, जबकि पिछले साल 61 करोड़ 11 लाख 42 हजार 195 रुपये का बजट था। इस बार बजट बढ़ाया गया है।

ज्ञापन साइट व पार्किंग की बोली को लेकर बैठक में तकरार

नगर परिषद की बैठक में वार्ड नंबर 28 के पार्षद मोहनलाल ने शहर में लगी विज्ञापन साइट की बोली न करने पर नगर परिषद को 8 करोड रुपए नुकसान होने की बात कही। जिस पर नगर परिषद के ईओ कुलदीप मलिक ने एतराज जताया। कार्यकारी अधिकारी का कहना था कि विज्ञापन से नगर परिषद को प्रति साल 25 लाख रुपए की आमदनी होती है। यह 8 करोड रुपए का आंकड़ा गलत है। इस पर पार्षद मोहनलाल ने कहा कि शहर में विज्ञापन की 40 साइट है। जिन पर न जाने ने कौन विज्ञापन कर रहा है। एक विज्ञापन साइट की प्रति 24000 तक का किराया वसूल किया जा सकता है।

परंतु नगर परिषद विज्ञापन साइट की बोली ही नहीं कर रहा। उन्होंने कहा कि लाला लाजपत राय काम्पलेक्स की पार्किंग का ठेका नगर परिषद ने 2 लाख 11 हजार रुपए में दिया था। ठेकेदार ने 2 साल से कोई पैसा ही जमा नहीं करवाया। फिर भी उसका ठेका चल रहा है। पार्षद ने इस बात पर भी ऐतराज जताया कि बजट बैठक से पहले उन्हें बजट की प्रति उपलब्ध करवाई जानी चाहिए थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story