हिसार: कार पर लगाया बीएसएफ का लोगो व काली फिल्म, केस दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: कार पर लगाया बीएसएफ का लोगो व काली फिल्म, केस दर्ज


हिसार: कार पर लगाया बीएसएफ का लोगो व काली फिल्म, केस दर्ज


हिसार, 6 नवंबर (हि.स.)। सिविल लाइन पुलिस ने सेक्टर-13 में एक काली फिल्म और बीएसएफ का लोगो लगी कार के चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत उक्त कार का 11 हजार रुपए का चालान भी किया है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक निर्मला ने सोमवार को बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान सेक्टर 13 की मार्केट में मौजूद थी। इसी दौरान एक काले रंग की गाड़ी जिस पर बीएसएफ का मेटल का लोगो, कई अन्य स्टीकर और सभी शीशों पर काली फिल्म लगी हुई थी, गलत पार्किंग में खड़ी थी। पुलिस ने चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अनंत बताया। कार के कागजात के बारे में पूछताछ करके गाड़ी का मोटर वाहन अधिनियम के तहत 11 हजार रुपए का चालान किया गया। चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story