चुनाव के मद्देनजर बीएसएफ व गुरुग्राम पुलिस की टुकडिय़ों ने किया मार्च

WhatsApp Channel Join Now
चुनाव के मद्देनजर बीएसएफ व गुरुग्राम पुलिस की टुकडिय़ों ने किया मार्च


-गुरुग्राम के दक्षिण व पश्चिम जोन क्षेत्र में किया गया मार्च

गुरुग्राम, 27 अगस्त (हि.स.)। आगामी विधानसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए गुरुग्राम के दक्षिण पुलिस जोनों के एरिया में गुरुग्राम पुलिस व बीएसएफ की टुकडिय़ों द्वारा सुरक्षा सम्बन्धी व समन्वय स्थापित करने के लिए डोमिनेशन और इन्फोर्समेंट एक्सरसाईज की गई।

इस डोमिनेशन और इन्फोर्समेंट एक्सरसाईज में शामिल हुई गुरुग्राम पुलिस व बीएसएफ की टुकडिय़ों द्वारा पुलिस जोन दक्षिण में थाना शहर सोहना के क्षेत्र में गांव बालूदा, जखोपुर, खेईका, लाखुवास, मोहम्मदपुर गुर्जर, सांप की नगली, सोहना की ढाणी व सोहना मार्केट के एरिया में डोमिनेशन और इन्फोर्समेंट एक्सरसाईज की गई। डोमिनेशन और इन्फोर्समेंट एक्सरसाईज में शामिल हुई गुरुग्राम पुलिस व बीएसएफ की टुकडिय़ों द्वारा पुलिस जोन पश्चिम गुरुग्राम में पुलिस लाईन गुरुग्राम से जेल चौक, भूतेश्वर मंदिर, खांडसा रोड मंडी, हिमगिरी चौक, बसई फ्लाईओवर, द्वारका एक्सप्रेस, राजेंद्रा पार्क दौलताबाद फ्लाईओवर, प्रकाश पुरी चौक, सेक्टर-5 भगत सिंह चौक, कृष्णा चौक, रेजांगला चौक, पालम विहार सेक्टर-22, ओल्ड दिल्ली रोड, कटारिया चौक से पुलिस लाइन एरिया में डोमिनेशन और इन्फोर्समेंट एक्सरसाईज की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story