पलवल : बीएसई नर्सिंग की छात्रा घर से लापता, मुकदमा दर्ज
पलवल, 14 फ़रवरी (हि.स.)। पलवल में बीएसई नर्सिंग का कोर्स कर रही छात्रा के संदिग्ध हालत में घर से लापता होने का मामला बुधवार को सामने आया है। छात्रा के पिता ने एक युवक पर शक जाहिर किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवती व युवक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि टीम जुटी हुई है, जल्द ही छात्रा को खोजकर उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसकी बेटी फरीदाबाद स्थित एक कॉलेज से बीएसई नर्सिंग का कोर्स कर रही है, जिसका चौथा साल चल रहा है। उसका कहना है कि उसकी बेटी घर से दुकान पर सामान लेने के लिए निकली थी, लेकिन उसके बाद वापस घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसे काफी तलाश किया। गांव में व उसकी सहेलियों और रिश्तेदारियों में पता किया, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग सका।
पुलिस लापता लड़की और युवक की तलाश में जुटी है। लडक़ी के अचानक घर से लापता होने पर उसके पिता ने शक जाहिर किया है कि उसकी बेटी को दीपक नामक युवक बहला-फुसला कर ले गया है। हसनपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीडिता के पिता ने पीडित ने आरोपी का मोबाइल नंबर भी पुलिस को दे दिया है। पुलिस युवक व युवती की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि पुलिस टीम युवती व युवक की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही लडकी को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।