हिसार:बाक्सिंग में छाए कैंपस स्कूल के खिलाड़ी

WhatsApp Channel Join Now
हिसार:बाक्सिंग में छाए कैंपस स्कूल के खिलाड़ी


जीया व हर्षित ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, जीया का बॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन

हिसार, 27 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कैंपस स्कूल के दो विद्यार्थियों जीया व हर्षित ने लुधियाना में आयोजित सीबीएसई इंटर स्कूल स्पोर्टस एंड गेम्स प्रतियोगिता की बॉक्सिंग प्रतिस्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। अंडर-17 लड़कियों के वर्ग में खिलाड़ी जीया ने इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है।

इस विजय के साथ विजेता खिलाड़ी जीया का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। इसी श्रेणी में लडक़ों के वर्ग में खिलाड़ी हर्षित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। कैंपस स्कूल की निदेशक श्रीमती संतोष कुमारी ने बॉक्सिंग में दोनों खिलाडिय़ों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करने की सराहना की और कहा कि छात्रा जीया ने स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल को गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुनील दूहन, खेल अध्यापिका बक्शो सहित स्कूल के सभी अध्यापकों ने भी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story