हिसार : हार्न से परेशान दो भाइयों ने ई-रिक्शा चालक का सिर फोड़ा
हिसार, 24 नवंबर (हि.स.)। शहर के शांति नगर में दो युवकों ने ई-रिक्शा चालक को पीटकर उसके माथे में ईंट मार घायल कर दिया। विवाद की वजह ई-रिक्शा चालक द्वारा हार्न बजाना बताया जा रहा है। आरोप है कि इस दौरान हमलावर बुजुर्ग ई रिक्शा चालक को अपने घर में घसीट कर ले गए और उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की। आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से बुर्जुग को उन युवकों के चंगुल से छुड़वाया और उसे अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में उपचाराधीन घायल जगजीत ने बताया कि वह सुबह छह बजे घर से ई रिक्शा लेकर बस स्टेंड जा रहा था। इसी दौरान गली में दो भाई आपस में लड़ रहे थे। जब उसने हार्न बजाकर रास्ता मांगा तो दोनों भाइयों ने हार्न बजाने को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया। उसके साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान एक युवक ने माथे पर ईंट मार दी।
घायल के अनुसार इसके बाद दोनों भाई उसे घसीट कर घर ले गए और उसके साथ मारपीट की। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और झगड़े को शांत कराया। घायल की पत्नी ईश्वर देवी ने बताया कि वह सुबह-सुबह मंदिर में सत्संग में गई थी, घटना के बारे में पता लगा तो वह है घर पहुंची तो उसका पति गली में घायल अवस्था में था। उसने बताया कि इस दौरान हमलावरों ने ई-रिक्शा का ईंट मार कर शीशा भी तोड़ दिया। घायल जगजीत सिंह ई रिक्शा चला कर नागरिक अस्पताल में पहुंचा। जगजीत के माथे पर चोट आई है। झगड़े की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।