हिसार:भीख मांग रहे भाई-बहनों को दंपति ने पीटा, अस्पताल में भर्ती

हिसार:भीख मांग रहे भाई-बहनों को दंपति ने पीटा, अस्पताल में भर्ती
WhatsApp Channel Join Now
हिसार:भीख मांग रहे भाई-बहनों को दंपति ने पीटा, अस्पताल में भर्ती


परिजनों ने अस्पताल में दिया धरना, आरोपितों पर केस दर्ज करने की मांग

हिसार, 27 जनवरी (हि.स.)। निकटवर्ती गांव मलापुर में ढोल बजाकर आजीविका मांग रहे एक युवक व उसकी दो बहनों को एक दंपति ने डंडो से पीटा। घायल भाई-बहनों को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस संबंध में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला और एक व्यक्ति तीनों पर डंडे बरसाते हुए नजर आ रहे हैं। शनिवार को घायलों के परिजनों व अन्य ने नागरिक अस्पताल में धरना दिया और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की।

भीम आर्मी के संतलाल ने बताया कि अग्रोहा क्षेत्र के रहने वाले तीनों भाई-बहन गत दिवस मलापुर गांव में गए थे। वह ढोल बजाकर घरों से आटा मांग रहे थे। युवती जैसे ही घर से आटा मांगने लगी तो एक महिला ने बाहर आकर उसे कहा कि दाने (गेहूं) के बदले घर में पड़ा गोबर उठाकर प्लाट में डाल दे। युवती ने महिला को मना करते हुए कहा कि अगर गोबर ही डालना होता तो वह मांग कर गुजारा क्यों करते।

संतलाल ने बताया कि यह सुनकर महिला भडक़ गई। वह अंदर से डंडा उठाकर लाई और युवती को मारने लगी। युवती के चिल्लाने की आवाज सुनकर दूसरी गली में आटा मांग रहे उसके भाई बहन भी वहां आ गए। वीडियो में युवक भी महिला पर अपना ढोल मारने की कोशिश करता दिखा। इसके बाद महिला भी डंडा उठाकर वार करती है।

इसके बाद महिला ने अपने पति सोनू को कॉल कर सूचना दी। वह भी मौके पर आ गया और उसने तीनों भाई बहनों को डंडे से मारना शुरू कर दिया। हंगामे की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठे हो गए। उन्होंने मामले को शांत कराया। मलापुर गांव में हुई इस घटना की दो वीडियो सामने आई हैं। एक वीडियो में महिला युवती को डंडों से पीट रही है। इसके चिल्लाने पर उसके बचाव के लिए उसके भाई-बहन वहां दौडक़र आते हैं और महिला से झगड़ा शुरू कर देते हैं। इस दौरान आसपास के लोग इक्कठा होकर मामले को शांत करते हैं। दूसरी वीडियो में महिला और उसका पति तीनों भाई-बहनों को डंडों से पीटते हुए दिखाई दे रहा है। आसपास लोग एकत्रित होकर उन्हें छुड़ाने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story