सोनीपत: भाई-भाभी और भतीजे की तेज धारदार हथियार से हत्या
सोनीपत, 23 मई (हि.स.)। सोनीपत के गांव बिंदरौली में बुधवार की रात को एक परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गई। आरोप है कि बड़े भाई ने अपने छोटे भाई, उसकी पत्नी और भतीजे की तेज धारदार हथियार से हमला कर हत्या की है। एक साथ तीन मौतों से गांव बिंदरौली में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने पर थाना कुंडली पुलिस मौके पर पहुंची। वारदात को अंजाम देने के बाद के बाद आरोपी भाई फरार है।
मृतकों की पहचान अमरदीप (28), उनकी पत्नी मधु (25) और बेटे शिवम (3 माह) के रूप में हुई है। मृतक अमरदीप अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में फैमिली आईडी विंग में बतौर प्रबंधक सेवारत था। मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार तीनों पर कुल्हाड़ी से वार किए गए हैं। परिवार कीआपसी रंजिश के कारण यह वारदात हुई है।
गांव बिंदरौली में अमरदीप, उसकी पत्नी मधु, बेटा शिवम, पिता ौधर्मबीर और बड़ा भाई मंदीप साथ में रहते थे। रात को अमरदीप, उसकी पत्नी और बेटा घर के आंगन में चारपाई डालकर सो रहे थे। उसकी बड़े भाई से
आपस में कहासुनी हुई थी। धर्मबीर ने बताया कि सुबह उठने के बाद वह पोते शिवम को खिलाने के बाद घर से कुछ दूर स्थित पशु बाड़े में चला गया। पशु बाड़े में जाने के कुछ समय बाद उन्हें कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनाई दी। वह घर की ओर गए। वहां उन्हें अमरदीप का शव चारपाई पर पड़ा मिला। उन्होंने बहू को आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला। कमरे में गया तो वहां बहू का शव जमीन पर पड़ा था, जबकि पोता उनकी गोद में घायल अवस्था में था। वह पोत्र को डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद मंदीप भाग गया है।
एसीपी मुकेश जाखड़, थाना प्रभारी देवेंद्र अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। एसीपी जाखड़ ने बताया कि परिवार वालों की स्टेटमेंट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। परिजनों ने बताया अमरदीप ने मधु के साथ प्रेम विवाह कर रखा है। वहीं बड़ा भाई मंदीप अभी अविवाहित था।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।