सोनीपत: भाई के गुंडों का हमला, एडवोकेट व पिता के साथ मारपीट
-गोहाना सिटी थाना
में 12 पर केस दर्ज किया गया
सोनीपत, 17 जुलाई (हि.स.)। गोहाना में पुरानी अनाज मंडी में 144 गज की दुकान
को लेकर चल रहे विवाद में छोटे भाई ने बाहरी गुंडों को बुलाकर अपने बड़े भाई और भतीजे
पर हमला करवा दिया। इस हमले में शिवम गोयल को सिर और हाथ-पैर में चोटें आईं, और उनके
पिता संजय को भी बुरी तरह पीटा गया। घायल शिवम को महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर में भर्ती
कराया गया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
एडवोकेट शिवम गोयल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी
और उनके चाचा सुनील के बीच दुकान और उसमें मौजूद सामान को लेकर विवाद चल रहा है। शिवम
ने अपने हिस्से पर चारदीवारी बनाई हुई है। बीती शाम करीब 6 बजे, चाचा सुनील, चाची राखी
गोयल, और अर्चित गोयल 14-15 लड़कों के साथ आए और शटर तोड़ने लगे। सभी लड़के लकड़ी के
डंडों, हथियारों और तलवारों से लैस थे। इन लड़कों को सुधीर निवासी छतहेरा और हैप्पी
निवासी उचाना लेकर आए थे। जब शिवम ने घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की, तो हैप्पी
ने उनका फोन छीन लिया।
शिवम ने बताया कि अर्चित ने पिस्तौल दिखाकर धमकी दी कि कोई
भी दुकान पर आया तो जान से मारेगा। विरोध करने पर सुधीर, अर्चित, हैप्पी और अन्य लड़कों
ने शिवम को मारने की कोशिश की। उनके सिर पर डंडे, लोहे की पाइप और तलवार से वार किए
गए। शिवम ने कुछ हमलावरों को पहचाना जिनमें रोबिन, अजय आदर्श नगर, आजाद ऑटो वाला, कर्मबीर,
मांगे, नवीन और सोनू शामिल हैं।
गोहाना सिटी थाना प्रभारी मोहनलाल ने बताया कि पुरानी अनाज
मंडी में दो सगे भाइयों के बीच प्रॉपर्टी विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा है। घटना के संबंध
में एडवोकेट शिवम के बयान पर 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले
की जांच कर रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।