सोनीपत : नशे में बड़े भाई ने छोटे भाई की कर दी हत्या
- बिहार से सोनीपत में काम करने आए थे तीन भाई
-मोबाइल को लेकर आपसी विवाद हत्या का कारण बन गया
सोनीपत, 5 मई (हि.स.)। सोनीपत के गांव फाजिलपुर में मोबाइल को लेकर हुए विवाद में शनिवार की रात बड़े भाई ने छोटे भाई की पीट पीट-पीटकर हत्या कर दी। रविवार सुबह खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे के पास उसका शव पड़ा मिला। हत्या के बाद बड़ा भाई सुबह फरार हो गया।
रविवार की सुबह खेत मालिक किसान अपने खेत पर पहुंचा तो उसे ट्यूबवेल के कमरे के पास एक शव पड़ा देखा। किसान के अनुसार बड़े भाई ने रात को हुई वारदात की जानकारी दी और इसके बाद वह भाग गया। किसान की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। सेक्टर-27 थाना पुलिस ने आरोपित विपिन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
बिहार जिला सहारसा के पहारपुर निवासी तीन भाई गुलशन, विपिन और रमेश गांव फाजिलपुर के खेत में रह रहे थे। खेत के मालिक कप्तान के अनुसार सुबह खेत के पास मिले गुलशन के शव के बारे में विपिन ने बताया कि रात को दोनों भाइयों ने शराब पी थी। गुलशन ने उसका फोन ले लिया, जिसको लेकर उनका झगड़ा हो गया। कप्तान के अनुसार विपिन ने बताया कि उसने कस्सी के बिट्टे और डंडों से गुलशन की पिटाई कर दी। उसके बाद वह सो गया। सुबह उठकर देखा तो देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी।
एसीपी नर सिंह ने बताया कि फिलहाल खेत मालिक के बयान पर आरोपित विपिन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र//सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।