हिसार : अंतरजातीय विवाह करने वाली युवती पर चचेरे भाई ने किया हमला

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : अंतरजातीय विवाह करने वाली युवती पर चचेरे भाई ने किया हमला


बहु को बचाने आई सास को भी किया घायल, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया

हिसार, 4 अगस्त (हि.स.)। हांसी के बरवाला रोड स्थित गांव सिंघवा राघो में अंतरजातीय प्रेम विवाह करने वाली एक युवती व उसकी सास पर घर में घुसकर युवती के चचेरे भाई व उसके दोस्त द्वारा जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवती और उसकी सास घायल हो गईं। सूचना मिलने पर डायल 112 व भाटला पुलिस चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंच घायल सास बहू को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने घायल सिंघवा राघो निवासी ममता व उसकी सास कमलेश के बयान पर ममता के चचेरे भाई जींद जिले के मनोहर पुर निवासी राहुल व उसके दोस्त के खिलाफ केस दर्ज किया है। उधर, अपनी चचेरी बहन व उसकी सास पर हमला करने वाले दोनों आरोपियों को भी गंभीर चोटें आई है और दोनों आरोपियों को हिसार रेफर किया गया है।

सिंघवा राघो निवासी कर्मवीर ने रविवार को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके भाई राहुल ने करीब एक महीने पहले जींद जिले के मनोहरपुर की रहने वाली ममता के साथ कोर्ट में अंतरजातीय विवाह किया था। उनके पास कोर्ट का मैरिज सर्टिफिकेट भी है। कर्मवीर ने बताया कि शनिवार को वह अपने भाई राहुल के साथ घरेलू काम के सिलसिले में घर से बाहर गया हुआ था। उनकी मां कमलेश व राहुल की पत्नी ममता घर पर थी। कर्मवीर ने बताया कि इस दौरान ममता का चचेरा भाई राहुल व एक अन्य युवक उनके घर आया। ममता से उसका हालचाल पूछकर वापस चले गए लेकिन कुछ देर बाद दोनों शराब के नशे में फिर उनके घर आ गए। दोनों ने अपने हाथ में कापा ले रखा था और घर पर आते ही उन्होंने राहुल की पत्नी ममता पर कापा से हमला कर दिया। जब उसकी मां ममता को बचाने के लिए आई तो उन्होंने उस पर भी हमला कर दिया। राहुल व उसके दोस्त द्वारा हमला किए जाने पर उसकी मां व ममता ने चिल्लाना शुरू किया तो उनका शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर आ गए। उन्होंने बीच-बचाव किया और हमलवारों को खदेड़ने का प्रयास किया।

कर्मवीर ने बताया कि आस-पड़ोस के लोगों को देख दोनों आरोपी दीवार कूदकर भागने लगे। एक आरोपी दीवार से कूदकर भागने लगा तो वह दीवार से कूदते समय गिर गया और दूसरे आरोपी को पकड़ कर लोगों ने पिटाई कर दी। उन्होंने बताया कि घटना के दौरान किसी व्यक्ति ने डायल 112 व भाटला पुलिस चौकी को सूचना दी। सूचना मिलने पर डायल 112 व भाटला पुलिस चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story