हिसार: दर्जनों रोगों को जड़ से समाप्त करती कांसे की थाली थैरेपी: आचार्य रामपाल खरब

हिसार: दर्जनों रोगों को जड़ से समाप्त करती कांसे की थाली थैरेपी: आचार्य रामपाल खरब
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: दर्जनों रोगों को जड़ से समाप्त करती कांसे की थाली थैरेपी: आचार्य रामपाल खरब


कांसे की थाली थेरेपी निःशुल्क कैम्प में किया 112 लोगों का उपचार

हिसार, 26 दिसंबर (हि.स.)। मंगलवार को हेल्दी लाइफ प्राकृतिक योग केन्द्र में आयोजित एक दिवसीय कांसे की थाली थेरेपी के निशुल्क कैंप में 112 लोगों का उपचार किया गया। इस दौरान आचार्य रामपाल खरब व उनकी टीम के सदस्योंं ने अलग-अलग विधियों से कैंप में आए रोगियों का उपचार किया।

योग आचार्य रामपाल खरब ने बताया कि शरीर के कुछ हिस्सों को लेकर लोग बहुत अलर्ट रहते हैं। उनका पूरा ध्यान रखते हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों के पैरों की हालत मोर के पैरों की तरह ही होती है। जिनका ध्यान बिल्कुल भी नहीं रखा जाता। दिन भर में पैरों को आराम केवल तब मिलता है जब हम सो रहे होते हैं। उन्होंने कहा कि सिरदर्द और माइग्रेन के भयंकर दर्द से पीड़ित लोगों को कांसे की थाली थेरेपी से न केवल अविलंब आराम मिलता है, बल्कि इसके अलावा अगर पैरों के सही प्रेशर प्वाइंट पर कांसे की थाली थेरेपी से फूट मसाज की जाए तो पीरियड्स के दर्द को भी कम किया जा सकता है।

साथ ही पैरों की मसाज के जरिए मेनोपॉज के लक्षणों और उसकी पीड़ाओं से भी राहत मिल सकती है। यह थके हुए पैरों को आराम देने में मदद करती है। उन्होंने कहा कि यह थैरेपी रक्त संचार को बढ़ाती है। शरीर के निचले अंगों की मांसपेशियों और पैरों के लिगामेंट की स्थिति में सुधारती है। साथ ही इससे पूरे शरीर का डिटॉक्सिफिकेशन हो जाता है। इसके अलावा जोड़ो की गतिशीलता में सुधार होता हैँ। इससे मानसिक शांति मिलने के साथ-साथ तनाव, चिंता और अवसाद के लक्षण भी कम हो जाते हेैं। आचार्य श्री खरब के अनुसार कांसे की थाली थैरेपी से मानसिक दृढ़ता के साथ-साथ मन और शरीर भी शांत होता है।

उन्होंने बताया कि आज के समय में ना जाने कितने ही छोटे बच्चों से लेकर मध्य आयु और बुजुर्गों को ब्लड प्रेशर की समस्या है। ब्लड प्रेशर की वजह काम, तनाव, या जेनेटिक भी हो सकता है लेकिन महज नियमित पैरो की मसाज से ना केवल ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में सहायता मिलती है बल्कि यह हृदय रोग के जोखिम को भी कम करता है। दरअसल जब आप पैरों की मसाज करते हैं तो इससे आपका हार्ट रेट बढ़ जाता है जिससे रक्त प्रवाह बेहतर हो जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story