कैथल: सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन ने नई मार्केट फ़ीस का किया विरोध

कैथल: सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन ने नई मार्केट फ़ीस का किया विरोध
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन ने नई मार्केट फ़ीस का किया विरोध


-20 दिसंबर को प्रदेशभर में सब्जी मंडी बंद करने का ऐलान किया

कैथल,16 दिसंबर (हि.स.)। सब्ज़ी मंडी की नई मार्केट फ़ीस की नोटिफिकेशन पर आढ़ती एसोसिएशन ने विरोध जताया है। आढ़तियों ने शनिवार को कैथल सब्जी मंडी में एकत्रित होकर अपना विरोध दर्ज कराया। आढ़तियों ने कहा कि जिस प्रकार नई मार्केट फीस नीति बनायी गई है। उसमें आढ़तियों को एडवांस मार्केट फीस देनी होगी। आढ़तियों का ये भी कहना है कि जो माल उन्होंने बेचा ही नहीं, उसकी मार्केट फीस एडवांस वो कैसे दें।

आढ़तियों का कहना है कि सरकार की तरफ से एक नोटिफिकेशन प्राप्त हुआ है, जिसमें सब्ज़ी मंडी के सभी आढ़तियों को नई मार्केट फीस के बारे में बताया गया है। जिसमें एडवांस मार्केट फीस देने की बात की गई है। पहले हम माल बेचते थे और उसके बाद हर हफ़्ते उसकी मार्केट फ़ीस जमा करवा देते थे, लेकिन अब इस नई नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सरकार की तरफ़ से एडवांस में मार्केट फ़ीस मांगने की बात कही गई है। जिसका पूरे हरियाणा की सब्ज़ी मंडी आढ़ती एसोसिएशन विरोध करती है। सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रधान विरेंद्र सतीजा ने कहा कि शनिवार को प्रदेश भर में आढ़ती एसोसिएशन की तरफ से प्रेसवार्ता कर जानकारी दी जा रही है कि हम इस नई मार्केट फीस नोटिफिकेशन का विरोध करते हैं।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार की तरफ से इसका कोई समाधान नहीं निकाला गया तो 20 दिसंबर को हरियाणा की सब्जी मंडियां बंद रहेगी। आढ़ती एसोसिएशन सांकेतिक हड़ताल करेंगे। अगर हड़ताल के बाद भी सरकार की तरफ से कोई समाधान नहीं निकाला जाता तो हरियाणा की सभी सब्जी मंडियां अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू की जाएगी। कैथल सब्जी मंडी में इस समय 71 लाइसेंस धारी आढ़ती है। सभी सरकार के इस फरमान का विरोध कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story