जींद की मंडी में 13 हजार क्विंटल से अधिक पहुंची पीआर धान

WhatsApp Channel Join Now
जींद की मंडी में 13 हजार क्विंटल से अधिक पहुंची पीआर धान


जींद, 13 अक्टूबर (हि.स.)। पीआर धान की खरीद उचाना में सुचारू रूप से चल रही है। मार्केट कमेटी में दर्ज आंकड़ों के अनुसार अब तक उचाना में पीआर धान के 137 गेट पास काटे गए है। मंडी में 13526 क्विंटल पीआर धान आ चुकी है। अब तक 4762 क्विंटल पीआर धान की खरीद हो चुकी है। लोडिंग का काम शुरू हो चुका है। उचाना में सेलरों द्वारा खरीद की जा रही है। आढ़तियों द्वारा यहां पर मिलरों की संख्या बढ़ाने की मांग की। उचाना विधायक देवेंद्र चतुरभूर्ज अत्री से इस मांग को लेकर आढ़ती रविवार को जींद उनके निवास पर मिले।

पीआर धान की खरीद हाइवे स्थित अतिरिक्त मंडी में हो रही है। पुरानी मंडी में धानए कपास सहित अन्य फसल आने से पुरानी मंडी की जगह हाइवे स्थित अतिरिक्त मंडी में खरीद की जा रही है ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी फसल उतारेए बेचने में न हो। खाद्य आपूर्ति विभाग, मार्केट कमेटी कर्मचारी ढेरी दर ढेरी जाकर जो पीआर धान सरकारी नियमानुसार मिल रही है, उसकी खरीद कर रही है। मंडी में से दो गेट में से एक गेट को सीजन शुरू होते ही खोला गया है। यहां पर मार्केट कमेटी द्वारा एक कर्मचारी की ड्यूटी नियमित रूप से लगाई गई है। किसानों के लिए पुख्ता प्रबंध सफाईए पीने के पानी के लिए किए गए है। पीआर का रेट इस पर सरकार ने 2320 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया।

रविवार को जानकारी देते हुए मार्केट कमेटी सचिव संदीप कासनिया ने बताया कि पीआर धान की खरीद को लेकर किसी तरह की परेशानी न हो इसको लेकर पुख्ता प्रबंध किए है। दो मिलर इन दिनों खरीद कर रहे है। आढ़तियों द्वारा मिलर बढ़ाने की मांग की है। कपास मंडी स्थित किसान सेवा केंद्र में अटल कैंटीन में 10 रुपये थाली शुरू की है। किसान साफ, सुखी धान मंडी में लेकर आएं ताकि उनकी मंडी में आते ही फसल बिके। आढ़ती ओमदत्त डाहोला, सतपाल करसिंधु, रमेश गर्ग, विजय बंसल ने कहा कि भाजपा विधायक से मिलकर उचाना में मिलरों की संख्या बढ़ाने की मांग है ताकि अधिक से अधिक पीआर धान की खरीद उचाना में हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story