सोनीपत: बुटाना ब्रांच के टूटी एसडीएम अधिकारियाें के साथ माैके पर पहुंचे

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: बुटाना ब्रांच के टूटी एसडीएम अधिकारियाें के साथ माैके पर पहुंचे


सोनीपत: बुटाना ब्रांच के टूटी एसडीएम अधिकारियाें के साथ माैके पर पहुंचे


-नहर के टूटने में

कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ होगी कानूनी कार्यवाही: विवेक आर्य

सोनीपत, 8 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत के गोहाना क्षेत्र में गांव राणा खेडी स्थित बुटाना

ब्रांच के टूटने की सूचना मिली तो वे तुरंत प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने

मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द नहर की मरम्मत करें

ताकि नहर टूटने से होने वाले नुकसान से बचा जा सके।

गुरुवार को उपमंडल

अधिकारी (नागरिक) गोहाना विवेक आर्य ने बताया कि गांव गंगाना की तरफ किन्ही अज्ञात

कारणों से नहर टूट गई है। नहर टूटने की जांच करवाने उपरांत ही पता लगेगा कि नहर किस

कारण टूटी है। उन्होंने बताया कि यदि नहर के टूटने में कोई दोषी पाया जाता है तो उसके

खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। संबंधित विभाग द्वारा नहर की मरम्मत का

कार्य किया जा रहा है। जेसीबी से मिट्टी डाली जा रही है, जल्द ही इसकी मरम्मत करवा

दी जाएगी। अंटा हेड से नहर का पानी बंद करवा दिया गया है।

इस मौके पर एसई सिंचाई विभाग दिनेश फोगाट, नायब तहसीलदार शिवराज,

एक्सईएन पुनीत साहनी, एसडीओ अक्षय कुमार, रंजीत मलिक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी

मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story