सोनीपत: दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल के घर से नगदी व जेवर चुराए

सोनीपत: दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल के घर से नगदी व जेवर चुराए
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल के घर से नगदी व जेवर चुराए


सोनीपत, 1 फरवरी (हि.स.)। सोनीपत में चोरों ने दिल्ली में पुलिस के हैड कांस्टेबल के घर विकास नगर में चोरों ने बुधवार की रात को ताला तोड़ की नगदी व सोने चांदी के जेवर चाेरी कर लिए। सिटी थाना में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी की फुटेज से चोर की पहचान करने में लगी है।

सोनीपत के गांव भंडेरी निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह दिल्ली पुलिस में हैड कांस्टेबल है। अपनी पत्नी के साथ वह शहर सोनीपत में विकास नगर में गली नंबर 2 में रहता है। बुधवार को वह घर को ताला लगा कर गांव मुंडलाना गए थे। शाम को वापस आए तो घर के बाहर के गेट का ताला टूटा पड़ा था।

घर के अंदर गए तो कमरों के ताले टूटे मिले। दरवाजे खुले हुए थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर का सामान चैक किया तो लोहे की अलमारी से 15 हजार रुपए नगदी, एक सोने की चेन एक तोले की, एक सोने की अंगूठी, कानों के सोने के बाले व चांदी की पाजेब चोरी हुई मिली। सिटी थाना के एएसआई संजय कुमार ने बताया कि विकास नगर में चोरी की सूचना मिली थी। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने जितेंद्र के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। चोरों काे पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story