हिसार: हांसी में बंद मकान का ताला तोड़कर नकदी व आभूषण चुराए

हिसार: हांसी में बंद मकान का ताला तोड़कर नकदी व आभूषण चुराए
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: हांसी में बंद मकान का ताला तोड़कर नकदी व आभूषण चुराए


खाटू जी मंदिर में दर्शन के लिए गया हुआ था परिवार

हिसार, 29 अप्रैल (हि.स.)। जिले के कस्बा हांसी के रूपनगर स्थित एक मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर हजारों की नकदी व आभूषण चुरा ले गए। परिवार के लोग खाटू श्याम जी मंदिर में दर्शन के लिए गए हुए थे।

पुलिस को दी शिकायत में उपेंद्र खनेजा ने सोमवार को बताया कि वे 27 अप्रैल को अलसुबह परिवार के सभी सदस्यों के साथ राजस्थान में खाटू स्थित खाटू श्याम जी के मंदिर में दर्शन के लिए गए हुए थे। देर रात करीब 10 बजे खाटू श्याम जी मंदिर से वापस घर लौटे तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ मिला तथा घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। अलमारी में रखी एक लाख रुपए की नगदी, दो जोड़ी सोने के टॉप्स, दो सोने की अंगूठी, दो जोड़ी चांदी की पाजेब सहित अन्य सामान गायब मिले। उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी स्कूल में लैक्चरर के पद पर कार्यरत हैं और इन दिनों स्कूल में एडमिशन चल रहे हैं तो शनिवार रविवार को बैंक बंद होने के चलते बच्चों के दाखिले के रुपए अपने साथ घर ले आई थी जिसे भी अज्ञात चोर चुरा कर ले गए।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story