ब्रिटिश कोलंबिया विधानसभा अध्यक्ष ने हरियाणा के स्पीकर से शिष्टाचार भेंट
स्पीकर के साथ की मुलाकात
चंडीगढ़, 12 फरवरी (हि.स.)। कनाडा के प्रांत ब्रिटिश कोलंबिया विधानसभा के अध्यक्ष राज चौहान ने सोमवार को हरियाणा विधानसभा सचिवालय पहुंचकर स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता से भेंट की। इस दौरान पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवा भी उपस्थित रहे।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और ब्रिटिश कोलंबिया विधानसभा के अध्यक्ष राज चौहान की पहली मुलाकात कनाडा के शहर हैलिफैक्स में अगस्त 2022 में आयोजित 65वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में हुई थी। तब दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के यहां आने की बात हुई थी। हरियाणा विधानसभा सचिवालय में सोमवार को आयोजित एक शिष्टाचार भेंट के दौरान तीनों नेताओं ने एक-दूसरे की कुशलक्षेम जानी और विधान मंडलों की संसदीय परंपराओं को लेकर भी अनौपचारिक बातचीत की।
मुलाकात के दौरान हरियाणा और ब्रिटिश कोलंबिया विधानसभा में परस्पर सौहार्द बढ़ाने, शिष्टाचार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान साझा करने पर भी चर्चा हुई। दोनों प्रदेश भविष्य में एक दूसरे के विधान मंडलों के नियम और संसदीय परंपराओं से सीखने के लिए एक्सचेंज कार्यक्रम भी कर सकते हैं। इस दौरान हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि वर्तमान दौर में लोकतांत्रिक व्यवस्था को आदर्श शासन व्यवस्था माना जाता है।
कनेडियन और भारतीय विधान मंडल लंबे संसदीय अनुभव और परंपराएं संजोए हुए हैं। नागरिकों को इन अनुभवों का अधिक से अधिक लाभ मिलना चाहिए। इस दौरान हरियाणा विधानसभा में गत वर्षों में शुरू हुई नई परंपराओं और डिजीटलाइजेशन पर भी चर्चा हुई।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।