हिसार : भाजपा उम्मीदवार रणजीत ने किया नारनौंद के गांवों का दौरा
रणजीत व कैप्टन अभिमन्यु ने एक-दूसरे की तारीफों के बांधे पुल
रणजीत बोले-ग्रीन ब्रिगेड के मुखिया थे जेपी, तत्कालीन केंद्र सरकार ने लगाया था प्रतिबंध
हिसार, 16 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के हिसार लोकसभा प्रत्याशी रणजीत सिंह एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने गुरुवार को नारनौंद हलके के अनेक गांवों में तूफानी दौरा कर लोगों से वोटों की अपील की। विभिन्न गांवों में दोनों नेताओं का स्वागत किया गया और ग्रामीणों ने समर्थन का ऐलान किया।
मिर्चपुर गांव में भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह ने कहा कि एक समय जब ग्रीन ब्रिगेड बनी थी तब जयप्रकाश उसका मुखिया था। ग्रीन ब्रिगेड के कारनामे सभी जानते हैं। तत्कालीन केंद्र सरकार ने उस पर प्रतिबंध भी लगाया था। उन्होंने कैप्टन अभिमन्यु को मेहनतकश नेता बताते हुए कहा कि उन्होंने नारनौंद क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी।
पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने ग्रामीणों से वोटों की अपील करते हुए कहा कि वे कमल के फूल पर वोट का दान मांगने यहां आया हूं। आप सभी भारत के निर्माण, मजबूती, मातृशक्ति के लिए 25 मई को कमल के फूल पर वोट डालें। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह व वरिष्ठ नेता कैप्टन अभिमन्यु ने विभिन्न गांवों में ग्रामीणों से जनसंपर्क किया। दोनों नेताओं ने बुजुर्गों व महिलाओं से आशीर्वाद लिया।
ग्रामीणों ने उनको पगड़ी पहनाकर दोनों नेताओं का स्वागत किया। अपने जनसंपर्क अभियान के तहत मिर्चपुर कोथ खुद, कोथ कलां, नाड़ा, गैबी नगर, कापड़ो, खेड़ी लोहचब, खेड़ी जाटान, चौपटा, हैबतपुर, गामड़ा, बुडाना, धर्मखेड़ी, उगालन, बास, बडाला व नारनौंद आदि का दौरा किया। दौरे के दौरान उनके साथ कुलदीप गौतम, राजेंद्र लांबा, छत्रपाल गोयत, सुधीर बडाला, महेंद्र सिंह पानू सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व पदाधिकारी भी थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।