जींद : बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते जेई तथा एजेंट गिरफ्तार

जींद : बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते जेई तथा एजेंट गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now


जींद : बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते जेई तथा एजेंट गिरफ्तार


जींद, 4 मार्च (हि.स.)। होटल का बिजली कनेक्शन लेने की एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते जेई तथा एजेंट को रंगेहाथों एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। एसीबी ने एजेंट तथा जेई के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

गांव छात्तर निवासी जैकी उर्फ जोनी ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि उसका गांव में होटल है। होटल के लिए उसे बिजली का कमर्शियल कनेक्शन लेना था जिसकी एवज में उचाना बिजली निगम का जेई गांव बिचपुरी सोनीपत निवासी सुरेशचंद्र खासा 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी कमलजीत के नेतृत्व में छापामार दल का गठन किया गया जबकि कार्रवाई को अंजाम देने के लिए नायब तहसीलदार प्रतीक को डयूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्त किया गया।

टीम ने शिकायतकर्ता को 20 हजार के नोट डयूटी मजिस्ट्रेट द्वारा हस्ताक्षरित करवा कर दे दिए गए। शिकायतकर्ता ने जेई से संपर्क साधा तो उसने गांव छात्तर निवासी जयभगवान उर्फ नन्हा से मिलने के लिए कहा। जिस पर शिकायतकर्ता ने उसकी वॉयस रिकार्डिंग भी कर ली। शिकायतकर्ता ने बताए गए स्थान पर जयभगवान को रिश्वत की राशि सौंपी, तो इशारा मिलते ही छापामार दल ने जयभगवान को काबू कर लिया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से रिश्वत की राशि भी बरामद हो गई। पुलिस पूछताछ में जयभगवान ने बताया कि उसने जेई सुरेश चंद्र के कहने पर रिश्वत राशि ली है। इस पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने जेई सुरेश चंद्र खासा एवं एजेंट जयभगवान को गिरफ्तार किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story