सोनीपत: स्वर्णिम विजय दिवस पर 51 शहीदों की वीरांगनाएं सम्मानित
-शहीद देश की अमूल्य धरोहर, प्रेरणादायक है उनका जीवन: उपायुक्त डा. मनोज कुमार
-उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने किया शहीदों को नमन
सोनीपत, 16 दिसंबर (हि.स.)। भारत की पाकिस्तान पर 1971 में विजय की 52वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने शनिवार को शहीदी स्मारक पर वीर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने शस्त्र झुका सलामी दी। जिला की 51 शहीदों की वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि भारतीय सेना की अतुलनीय उपलब्धि को पूरा देश विजय दिवस के रूप में मना रहा है। शहीद देश की अमूल्य धरोहर हैं। शहीदों के बलिदान स्मरणीय है उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने देश की सीमाओं पर तैनात सैनिकों व पूर्व सैनिकों को सलाम और शहीदों को कोटि-कोटि नमन करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से सैनिकों व पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू किया है, जिसका लाभ उन्हें मिल रहा है।
देश की आन-बान-शान के लिए सीमाओं पर तैनात हमारे रणबांकुरों की बदौलत आज हम सुरक्षित हैं। भारत देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए सजग प्रहरी के रूप में अपना योगदान दे रही हैं। जिला सैनिक बोर्ड की ओर से कर्नल कुलदीप सिंह दलाल, सेना केंटिन के इंचार्ज कर्नल सुरेन्द्र मलिक सहित सैनिक बोर्ड के कर्मचारी धर्मबीर, सुरेश शर्मा, विजय, कृष्ण, धर्मबीर, रेखा, सुंदर तथा हिन्दू कॉलेज व जीवीएम कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने पुष्प अर्पित कर वीर शहीदों की शहादत को नमन किया।
विजय दिवस के उपलक्ष्य में गोहाना में आयोजित भूतपूर्व सैनिक रैली
सेना भर्ती कार्यालय रोहतक द्वारा गोहाना स्थित देवीलाल स्टेडियम में विजय दिवस के अवसर पर भूतपूर्व सैनिक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में जिला के सभी भूतपूर्व सैनिकों ने भाग लिया। एआरओ रोहतक से भूपेन्द्र सिंह व अन्य अधिकारियों ने भूतपूर्व सैनिकों को दी जा रही सुविधाओं को लेकर हो रही समस्याएं सुनी और उनका मौके पर ही निवारण किया। उन्होंने रैली में सैनिकों से संंबंधित सभी योजनाओं के संदर्भ में स्टॉल लगाकर भूतपूर्व सैनिकों को योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।