हिसार: वीर बाल दिवस भारत की मिट्टी की शौर्य गाथा: सांसद डीपी वत्स

हिसार: वीर बाल दिवस भारत की मिट्टी की शौर्य गाथा: सांसद डीपी वत्स
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: वीर बाल दिवस भारत की मिट्टी की शौर्य गाथा: सांसद डीपी वत्स


हिसार: वीर बाल दिवस भारत की मिट्टी की शौर्य गाथा: सांसद डीपी वत्स


सांसद ने हमारे इतिहास को बताया हमारा प्रेरणा स्त्रोत

अग्रोहा मेडिकल ने वीर साहिबजादों को दी श्रद्धांजलि

हिसार, 26 दिसंबर (हि.स.)। राज्यसभा सांसद डॉ. डीपी वत्स ने कहा है कि दुनिया का हजारों साल पुराना इतिहास क्रूरता के भयानक अध्यायों से भरा पड़ा है। हर इतिहास और किवदंती में हर क्रूरता का सामना करने वाले महान नायक और महान नायिकाएं भी हुई हैं लेकिन यह भी सच है कि चमकौर और सरहिंद की लड़ाई में जो कुछ हुआ वह पहले कभी नहीं देखा गया था और भविष्य में भी कभी नहीं देखा जाएगा। वे मंगलवार को महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा के टेकचंद सभागार में वीर बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

डॉ. डीपी वत्स ने वीर साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित कर उन्हें देश के वीर सपूतों के बलिदानों से रूबरू कराया। उन्होंने कहा कि तीन शताब्दी पहले ही इस देश की धरती पर ऐसा हुआ था कि एक ओर धार्मिक कट्टरता में अंधी हुई विशाल मुगल सल्तनत थी, वहीं दूसरी ओर हमारे गुरु थे, जो ज्ञान और तपस्या के साथ-साथ हमारी परंपराओं और भारत के प्राचीन मानवीय मूल्यों में भी लीन थे। इसी कट्टरता की लड़ाई में जोरावर सिंह साहब और फतेह सिंह साहब दोनों को जिंदा दीवार में चिनवा दिया गया। जहां एक ओर क्रूरता अपनी सारी हदें पार कर चुकी थी, वहीं दूसरी ओर धैर्य, शौर्य और पराक्रम की सीमाएं भी लांघ दी गई थीं।

साहिबजादा अजीत सिंह और साहिबजादा जुझार सिंह ने भी वीरता की मिसाल कायम की थी, जो सदियों से प्रेरणा का स्रोत बनी हुई है। सांसद डीपी वत्स ने कहा कि ‘गुरु गोबिंद सिंह जी और उनके चारों साहिबजादों का साहस और आदर्श आज भी भारत के लोगों के दिलों में प्रेरणा और ऊर्जा का संचार करते हैं। वीर बाल दिवस उन सच्चे नायकों और उन्हें जन्म देने वाली महान माताओं की बेजोड़ बहादुरी के लिए राष्ट्र की श्रद्धांजलि है।

महाविद्यालय निदेशक डॉ. अलका छाबड़ा और निदेशक प्रशासन डॉ. आशुतोष शर्मा ने वीरों को नमन करते हुए सांसद जनरल डीपी वत्स का उनके मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय निदेशक डॉ. अलका छाबड़ा, निदेशक प्रशासन डॉ. आशुतोष शर्मा, ओएसडी गोपेश शर्मा, डॉ. प्रोमिला पांडे, डॉ. शालू, नर्सिंग फैकल्टी व महाविद्यालय के विद्यार्थी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story