सोनीपत: सिद्धांतों, संस्कृति, राष्ट्र के लिए दबाव में नहीं झुके वीर बालक: बडौली
सोनीपत, 26 दिसंबर (हि.स.)। वीर बाल दिवस के अवसर पर डीसी जैन स्कूल में कार्यक्रम
का शुभारंभ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने दीप प्रज्वलन करके किया। उन्होंने
गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों के बलिदान का स्मरण करते हुए विद्यार्थियों से कहा
कि सिद्धांतों, संस्कृति, राष्ट्र के लिए दबाव में वीर बालक झुके नहीं, हमें उनके जीवन से
प्रेरणा लेनी चाहिए।
शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गुलामी के दौर में जब
अत्याचार और जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव था, तब गुरु परंपरा ने सनातन मूल्यों की रक्षा
के लिए अद्भुत साहस का परिचय दिया। उन्होंने गुरु तेग बहादुर के बलिदान, गुरु गोविंद
सिंह द्वारा खालसा पंथ की स्थापना तथा चमकौर साहिब के ऐतिहासिक युद्ध का उल्लेख किया।
साहिबजादा अजीत सिंह और साहिबजादा जुझार सिंह ने युद्धभूमि में वीरगति प्राप्त की,
जबकि कम आयु के साहिबजादा फतेह सिंह और साहिबजादा जोरावर सिंह ने अपार दबाव, भय और
प्रलोभन के बावजूद धर्म परिवर्तन स्वीकार नहीं किया और फतेहगढ़ साहिब में अमानवीय यातनाएं
सहते हुए शहादत दी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीर बाल दिवस मनाने
की परंपरा शुरू करने का उद्देश्य बच्चों तक यह प्रेरक संदेश पहुंचाना है, ताकि वे राष्ट्र
निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें। उन्होंने 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य का उल्लेख
करते हुए कहा कि आज के बच्चे भविष्य में देश की रीढ़ बनेंगे।
कार्यक्रम में मेयर राजीव जैन ने कहा कि वीर बाल दिवस बच्चों
को देश, धर्म और संस्कृति के प्रति समर्पण की भावना सिखाता है। साहिबजादों का जीवन
त्याग, साहस और आत्मबल का अनुपम उदाहरण है। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को वीडियो के माध्यम से
साहिबजादों के जीवन और बलिदान की जानकारी दी गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

