हिसार : भारत विकास परिषद ने बस अड्डे पर शुरू की जलसेवा
पूर्व नगर निगम मेयर गौतम सरदाना ने किया शुभारंभ
हिसार, 13 जून (हि.स.)। भारत विकास परिषद के पांच सूत्रों में से एक सेवा कार्य के तहत भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा हिसार की ओर से एक नया स्थायी प्रकल्प शुरू किया गया था। इसके तहत मोक्ष धाम ऋषि नगर में निशुल्क जल सेवा शुरू की गई थी। इसके लिए स्टेनलेस स्टील की इंसुलेशन वाली ट्रॉलियां बनवाई गई जिनसे ठंडे पानी की 200 मिली वाली बोतलें मोक्ष धाम मे आने वाले सभी लोगों को जल सेवा की रूप में दी जाती हैं।
शाखा सचिव संजीव गोयल ने बताया कि इसी कड़ी में गुरुवार को तीसरी ट्रॉली शहर के मुख्य बस स्टेंड में दी गई जिसका लोकार्पण पूर्व मेयर गौतम सरसाना ने किया। पूर्व पार्षद अनिल जैन टीनू व भाविप हरियाणा पश्चिम प्रांत के प्रांतीय संयोजक हुकमचन्द गोयल इस दौरान विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर हरियाणा रोडवेज से प्रदीप व अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे। ट्रॉली शाखा सदस्य एवं पूर्व शाखा अध्यक्ष अमर गोयल ने भेंट की। इस प्रकल्प के संयोजक राजेश जैन ने वहां उपस्थित सभी का स्वागत किया व बताया कि भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा इस तरह के अनेक कार्य करके समाज की सेवा कर रही है व आगे भी निरंतर सेवा, संपर्क व सहयोग के कार्य करती रहेगी।
जल सेवा प्रकल्प प्रमुख आशीष जैन एडवोकेट व प्रवीण बंसल के साथ शाखा के अन्य सदस्य संजीव गोयल शाखा सचिव, मनीष जैन, नरेश बंसल, प्रेम कश्यप, अशोक शर्मा, आशीष लोहिया, सीता राम मंगल, मुरारी लाल सिंगल, रमेश गोयल, सुमित मित्तल, अशोक तिलकधारी, मनीराम बंसल, मांगेराम गुप्ता, जितेंद्र गर्ग, अरुण शर्मा व कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।