हिसार : सेक्टरों की समस्याओं पर मेयर ने किया एचएसवीपी अधिकारियों से मंथन

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : सेक्टरों की समस्याओं पर मेयर ने किया एचएसवीपी अधिकारियों से मंथन


मंथन के बाद जल्द समाधान के दिए आदेश

हिसार, 08 जनवरी (हि.स.)। शहर के सेक्टरों से जुड़ी सीवरेज, पेयजल और अन्य नागरिक

सुविधाओं से संबंधित समस्याओं बारे एचएसवीपी विभाग की नगर निगम कार्यालय में मेयर प्रवीण

पोपली की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में एचएसवीपी के अधिकारियों के साथ-साथ नगर

निगम के पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य शहर के विभिन्न सेक्टरों

में आ रही समस्याओं पर चर्चा कर उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित करना था।

बैठक में एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता भूपेन्द्र सिंह, एसडीओ अनूप सिंह व

नरेंद्र सिंह के अलावा पार्षद मनोहर लाल, जगमोहन मित्तल, डॉ. सुमन यादव, हरिसिंह सैनी,

राजेन्द्र बिडलान, रवि सैनी, राजेश अरोड़ा, मोहित सिंघल, संजय डालमिया, भीम महाजन सहित

कई पार्षद प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी पार्षदों व प्रतिनिधियों ने अपने-अपने वार्डों

के अंतर्गत आने वाले सेक्टरों में पेयजल आपूर्ति, सीवरेज जाम, बरसाती नालों की सफाई

और खाली प्लॉटों में उगी झाड़ियों जैसी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा।

पार्षदों ने गुरुवार काे इस बैठक में बताया कि कई क्षेत्रों में सीवरेज लाइनें बार-बार जाम हो जाती

हैं, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं कुछ सेक्टरों में दूषित

पेयजल की शिकायतें भी सामने आई हैं। इस पर मेयर प्रवीण पोपली ने एचएसवीपी अधिकारियों

को सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए।

अधिकारियों ने जानकारी दी कि जिंदल चौक से जिंदल पुल तक बरसाती नाले की सफाई

का कार्य प्रगति पर है, जबकि जिंदल अस्पताल रोड पर बरसाती लाइन की सफाई का कार्य लगभग

पूरा हो चुका है। दूषित पेयजल की शिकायतों पर अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही

तकनीकी जांच कर समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा। साथ ही कुछ सेक्टरों में पेयजल

आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए नई पाइपलाइन बिछाने का प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय भेज

दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story