सोनीपत: हिमाचल प्रदेश में मशरूम का उत्पादन बढ़ाने पर मंथन

सोनीपत: हिमाचल प्रदेश में मशरूम का उत्पादन बढ़ाने पर मंथन
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: हिमाचल प्रदेश में मशरूम का उत्पादन बढ़ाने पर मंथन


-उत्तम विश्वविद्यालय हमीरपुर कुलपति डॉ. संजीव शर्मा ने मशरूम अनुसंधान केंद्र का दौरा किया

सोनीपत, 13 मार्च (हि.स.)। उत्तम विश्वविद्यालय हमीरपुर हिमाचल प्रदेश के वाइस चांसलर डॉ. संजीव कुमार शर्मा हिमाचल प्रदेश में मशरूम का उत्पादन बढ़ाने पर मंथन करने के लिए बुधवार को महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय करनाल के क्षेत्रीय मशरूम अनुसंधान केंद्र मुरथल पहुंचे। केंद्र निदेशक डॉ. अजय सिंह ने वाइस चांसलर का स्वागत किया।

वाइस चांसलर डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि एमएचयू के क्षेत्रीय मशरूम अनुसंधान केंद्र से ढिंगरी मशरूम को लेकर काफी सहयोग मिला, जिसकी बदौलत उत्तम विश्वविद्यालय द्वारा ढिंगरी मशरूम के प्रचार और प्रसार में काफी तेजी आई। एमएचयू का दौरा करने के पीछे मुख्य मकसद है कि यहां से मशरूम के उत्पादन में बढोत्तरी हो सके। इसको लेकर विचार विमर्श किया गया। केंद्र में विभिन्न प्रकार की मशरूम का बीज और मशरूम पैदा की जा रही है।

केंद्र निदेशक डॉ. अजय सिंह ने बताया कि एमएचयू के माननीय कुलपति डॉ सुरेश कुमार मल्होत्रा के नेतृत्व में विश्वविद्यालय तेजी से आगे बढ़ रहा है। उनके निर्देशन में रिसर्च, शैक्षणिक कार्यों में पहले की अपेक्षा और तेजी आई है। उन्होंने मशरूम की विभिन्न किस्मों को लेकर गहरी रुचि दिखाई है। किसानों, युवाओं, महिलाओं को मशरूम सहित अन्य बागवानी खेती सम्बधित ट्रेनिंग कार्यक्रम चलाए जाते हैं। जिससे किसान बागवानी खेती को और अधिक लाभकारी बना सकें।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story