सोनीपत: बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने फांसी लगाई
सोनीपत, 10 फरवरी (हि.स.)। गोहाना के खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में एमबीबीएस एमडी प्रथम वर्ष की छात्रा का शव शनिवार को फंदे पर लटका मिला है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रखवा दिया है। मृतका के परिवार के आने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
छात्रा मनीषा (24) सातरोड, हिसार की रहने वाली थी। भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस एमडी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में बने कमरे में अकेली रहती थी। शनिवार सुबह मनीषा का शव कमरे में पंखे पर फंदे से लटका मिला। छात्रा का शव फंदे पर लटका मिलने की सूचना से विश्व विद्यालय में सनसनी फैल गई है। पूरे मामले से खानपुर महिला थाना पुलिस को जानकारी दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही उसके परिवार को इसकी जानकारी दी गई है। परिवार के सदस्यों के बयान व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार इसमें कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।