सोनीपत: बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज के निदेशक ने किया औचक निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज के निदेशक ने किया औचक निरीक्षण


सोनीपत, 21 नवंबर (हि.स.)। भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां के नव-नियुक्त निदेशक डॉ. जगदीश चंद्र दुरेजा ने सोमवार की देर रात 12 बजे मेडिकल के आपातकालीन विभाग का औचक निरीक्षण किया और ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों से सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने आपातकालीन विभाग में दाखिल मरीजों का हालचाल जाना और वहां पर ड्यूटी दे रहे चिकित्सकों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी पर समय पर उपस्थित होकर अपना कार्य पूरी निष्ठा और मेहनत से करें, ताकि मेडिकल में आने वाले मरीजों अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके। संस्थान के चिकित्सकों, जूनियर व सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर, अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने कार्य में किसी प्रकार की कोताही न बरतें।

इसके पश्चात डॉ. दुरेजा ने आपातकालीन विभाग के दाखिल मरीजों से सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं जैसे नि:शुल्क दवाइयां और जांच के बारे में जानकारी ली। संस्थान में खराब उपकरणों को जल्द से जल्द ठीक करवाने के निर्देश दिए। उनके साथ जनरल मेडिसिन विभाग, सर्जरी विभाग, हड्डी रोग विभाग के चिकित्सक व आपातकालीन विभाग के सीएमओ शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

Share this story