फतेहाबाद: शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे युवक की सडक़ हादसे में मौत

फतेहाबाद: शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे युवक की सडक़ हादसे में मौत
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे युवक की सडक़ हादसे में मौत


फतेहाबाद, 22 नवंबर (हि.स.)। गांव ढाणी ईशर में बृहस्पतिवार को होने वाली दो बेटियों की शादी की खुशियां उस समय गम में बदल गई, जब शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे परिवार के एक युवक की सडक़ हादसे में मौत हो गई। मृतक भारतीय सेना में नौकरी करता था। घटना की सूचना मिलते ही टोहाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

सदर थाना टोहाना पुलिस को बुधवार को दी शिकायत में ढाणी ईसर निवासी रिसाल सिंह ने कहा है कि उसके चाचा का लडक़ा संदीप कुमार भारतीय सेना में नौकरी करता था। रिसाल सिंह ने कहा कि उसकी भतीजी मंजू व अन्जू की शादी के कार्ड रिश्तेदारी में बांटने के लिए वह और संदीप दोनों अपने-अपने मोटरसाइकिलों पर सवार होकर गांव पारता में आए हुए थे। पारता में शादी कार्ड बांटकर दोनों वापस अपने गांव ढाणी ईशर आ रहे थे।

मंगलवार शाम को जैसे ही वे गांव बोस्ती से भट्टू रोड पर पहुंचे तो सामने भट्टू की तरफ से बैलगाड़ी आ रही थी। बैलगाड़ी के पीछे से एक टाटा 407 गाड़ी के चालक ने गाड़ी को लापरवाही व तेजगति से चलाते हुए आया और बैलगाड़ी को क्रॉस करते हुए उसने संदीप कुमार के मोटरसाइकिल में सामने से टक्कर दे मारी। हादसे के बाद गाड़ी चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे में बाईक सवार संदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसने संदीप को उपचार के लिए टोहाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में टोहाना पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

टोहाना में कार की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत

टोहाना में हुए दूसरे हादसे में बाईक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस को दी शिकायत में गांव हंसेवाला निवासी शक्ति प्रकाश ने कहा है कि उसके चाचा का लडक़ा 19 वर्षीय सचिन हिसार में पढ़ता था। 21 नवम्बर को वह और सचिन दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर खेत में गेहूं की फसल को पानी लगाने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वे गांव हंसेवाला से उकलाना रोड पर पहुंचे तो एक मारूति कार का चालक कार को लापरवाही व तेजगति से चलाते हुए आया और उनके मोटरसाइकिल में टक्कर दे मारी। हादसे में बाईक सवार शक्ति प्रकाश और सचिन दोनों घायल हो गए। सचिन के सिर में गंभीर चोट आई। हादसे के बाद कार चालक कार को मौके पर ही छोडक़र भाग गया। इस पर उसने तुरंत सचिन को उपचार के लिए हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने सचिन को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story