फतेहाबाद: भट्ठे पर जनरेटर बंद करते समय युवक को लगा करंट, दम तोड़ा
फतेहाबाद, 16 अप्रैल (हि.स.)। भट्टू रोड स्थित गांव मानावली में मंगलवार को हुए हादसे हादसे में बिजली का करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक वहां एक ईंट भट्ठे पर काम करता था। इस बारे सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल भिजवा दिया है। इस मामले में पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर हादसे को लेकर इत्तेफाकिया कार्यवाही की है।
जानकारी के अनुसार यूपी के फिरोजाबाद जिले के गांव कमोरा का रहने वाला राजेंद्र अपने परिवार के साथ फतेहाबाद के मानावाली गांव में ईंट भट्ठे पर रहकर काम करता था। परिजनों ने बताया कि राजेंद्र का 15 वर्षीय बेटा अजय सोमवार देर रात भट्टे पर चल रहा जनरेटर बंद करने के लिए गया था। इसके बाद वह वापस नहीं आया। जब उसे संभाल गया तो वह जनरेटर के पास वह बेसुध हालत में पड़ा था। परिजनों के अनुसार उसके हाथ पर करंट का निशान लगा हुआ था, जिसके कारण करंट लगने से उसकी मौत होने का अंदेशा जताया और इस बारे पुलिस को सूचना दी।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।