कनाडा में पढऩे की चाह में युवक ने गंवाए 27 लाख

कनाडा में पढऩे की चाह में युवक ने गंवाए 27 लाख
WhatsApp Channel Join Now
कनाडा में पढऩे की चाह में युवक ने गंवाए 27 लाख


फतेहाबाद,10 मई (हि.स.)। विदेश जाकर पढ़ने की चाह में शहर का एक युवक ठगी का शिकार होकर लाखों रुपये गंवा बैठा। पीड़ित युवक ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

एसपी फतेहाबाद को दी शिकायत में ठाकर बस्ती निवासी साहिल ने बताया कि वह स्टडी करने के लिए कनाडा जाना चाहता था। इस पर उसने अपने परिचित गौरव निवासी कोटकपुरा से बात की तो गौरव ने बताया कि उसका दोस्त कोटकपुरा में एक्सप्रेस इमिग्रेशन सर्विसेस सेंटर चलाता है। उसने उसकी बात डेविड अरोड़ा नामक युवक से करवाई। डेविड ने कहा कि कनाडा में अच्छी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए उसे 23 लाख रुपये खर्च करने होंगे। जाने की टिकट और पहले दिन से ही उसे कनाडा में काम मिल जाएगा। साहिल ने बताया कि इस पर उसने दिसंबर 2021 में अपने कागजात गौरव को भेज दिए व 90 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। साहिल ने बताया कि इसके बाद डेविड ने उससे जीआईसी खाता खुलवाने, यूनिवर्सिटी में फीस भरने, वीजा प्रोसेस शुरू करने जिसमें बॉयोमेट्रिक, मेडिकल आदि खर्च के लिए पैसे मांगे तो उसने लाखों रुपये बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए। डेविड ने उससे दिल्ली से वेन्कूवर के लिए 17 अगस्त 2023 के लिए टिकट कन्फर्म होने की बात कही। 17 अगस्त को वह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा तो वहां डेविड के पार्टनर ने उसे टिकट व अन्य दस्तावेज दिए जिससे वह कनाडा पहुंच गया।

साहिल ने बताया कि वह कनाडा की यूनिवर्सिटी में पहुंचा लेकिन उसका एडमिशन नहीं हुआ था। डेविड से दूसरी यूनिवर्सिटी में फीस ज्यादा होने पर 5 लाख और ले लिये। इस तरह वह कुल 27 लाख 3200 रुपये डेविड को दे चुका है। उसने कई स्कूलों के चक्कर काटे लेकिन उसकी फीस कहीं जमा नही हुई थी। इसके बाद डेविड ने उससे इंडिया वापस आने पर फीस वापस करने की बात कही। साहिल ने बताया कि जनवरी 2024 में वह वापस इंडिया आ गया और डेविड से मिला तो उसने एक माह में पैसे लौटाने का वायदा किया लेकिन उसने पैसे वापस नहीं किए। साहिल का कहना है कि 6 मई को जब उसके पिता ने डेविड से बात की तो वह तैश में आ गया और गाली गलौच करते हुए पैसे देने से इंकार कर दिया। उसने उन्हें झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी। साहिल ने डेविड पर उससे 27 लाख रुपये हड़पने और उसे आर्थिक व मानसिक तौर पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए एसपी को शिकायत दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story