कैथल: फाइनेंस कार्ड पर धोखाधड़ी, मामला दर्ज
कैथल,14 दिसंबर (हि.स.)। फाइनेंस कंपनी के कार्ड पर लोन दिलवाने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी से फोन ले लिया। थाना सिविल लाइन पुलिस ने उसके व फोन देने वाले दुकानदार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में बलराज नगर निवासी विजय कुमार ने बताया कि तितरम निवासी जीतू उसे ढांड रोड कैथल की सरप्राइज गिफ्ट नामक दुकान पर ले गया और कहा कि वह उसका 60 हजार रुपए का बजाज फाइनेंस से कार्ड पर लोन करवा देगा।
अनपढ़ होने के कारण उसके कागजात और साइन करवा लिए। बाद में उसे 14 नवंबर को पता चला कि उसके बजाज फाइनेंस कार्ड पर एक फोन खरीदा गया है। जब वह छानबीन के बाद दुकानदार के पास गया तो उसने बताया कि उसने फोन जीतू को दे दिया है। जब उसने जीतू से बात की तो वह टाल मटोल करने लगा और बोला कि उसने उसका कुछ नहीं देना है। दुकानदार ने मिलीभगत करके उसे जालसाजी में फसाया है। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर कुलविंदर ने बताया कि पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।