जींद : अवैध असलहा स्पलायर पुलिस गिरफ्त में
जींद, 11 अक्टूबर (हि.स.)। अवैध असलहा स्पलायर को सीआईए स्टाफ ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने आरोपित को एक दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। सीआईए स्टाफ सफीदों ने गत दिवस हुडा सैक्टर से गांव सिंध्वीखेड़ा निवासी सोमबीर को काबू कर उसके कब्जे से एक पिस्तौल तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया था।
पुलिस पूछताछ में सामने आया था कि उसने पिस्तौल कारतूस को गांव कमासपुर सोनीपत निवासी विजय उर्फ देवा से आठ हजार रुपये में खरीदा था। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विजय को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में विजय ने बताया कि उसने पिस्तौल तथा कारतूस को हरिद्वार से एक व्यक्ति से खरीदा था। पुलिस ने आरोपित विजय को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपित से यह जानने की कोशिश करेगी कि आरोपित ने और कहां-कहां पर असलाह को स्पलाई किया है। शुक्रवार को जानकारी देते हुए मामले के जांच अधिकारी कमल कुमार ने बताया कि अवैध असलाह के साथ पकड़े गए युवक से आरोपित का नाम सामने आया था। आरोपित को काबू कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।