हिसार : मेडिकल स्टोर संचालक से रंगदारी मांगने में दो युवक गिरफ्तार

हिसार : मेडिकल स्टोर संचालक से रंगदारी मांगने में दो युवक गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : मेडिकल स्टोर संचालक से रंगदारी मांगने में दो युवक गिरफ्तार


दोनों पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं कई मामले

हिसार, 7 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस ने मिलगेट क्षेत्र स्थित श्री गणेश मेडिकल स्टोर पर फायरिंग कर संचालक सचिन बंसल से 20 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने दो युवकों की गिरफ्तार किया है। दोनों पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में अनेक मामले दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने रविवार को पत्रकार वार्ता ने बताया कि पकड़े गए युवकों में भारत नगर निवासी विकास उर्फ चोटी और टिब्बा दानाशेर निवासी समीर उर्फ मोटा मुल्ला शामिल हैं। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपितों ने अपने अन्य साथियों के साथ योजना बनाकर 2 अप्रैल की शाम को श्री गणेश मेडिकल स्टोर के मालिक सचिन को एक पर्ची देकर 20 लाख की रंगदारी मांगी थी। इन बदमाशों ने डराने के इरादे से दुकान के सामने हवाई फायर भी किए थे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा आरोपितों ने 12 क्वार्टर रोड पर स्थित एक डेयरी पर बैठी डेयरी संचालिका से पिस्तौल दिखाकर हर महीने पांच लाख की फिरौती मांगी थी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपित आठवीं कक्षा तक पढ़े लिखे हैं और कोई काम धंधा नहीं करते हैं। आरोपियों की आपराधिक पृष्टभूमि है। इन पर कई केस पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने इनके पास से वारदात में प्रयोग एक अवैध पिस्तौल भी बरामद की है और उनसे पूछताछ जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story