झज्जर: पिकअप गाड़ी की टक्कर लगने से कम्बाइन में सवार पिता की मौत, बेटा घायल

झज्जर: पिकअप गाड़ी की टक्कर लगने से कम्बाइन में सवार पिता की मौत, बेटा घायल
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: पिकअप गाड़ी की टक्कर लगने से कम्बाइन में सवार पिता की मौत, बेटा घायल


-केएमपी एक्सप्रेस-वे पर बादली टोल के पास हुआ हादसा

-जिला पलवल में अपने गांव लौट रहे थे दोनों

झज्जर, 26 अप्रैल (हि.स.)। कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर बादली टोल के पास एक पिकअप गाड़ी कम्बाइन मशीन से जा टकराई। इस दुर्घटना में कम्बाइन सवार व्यक्ति की मौत हो गई औक उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया है। बादली थाना पुलिस ने शुक्रवार को शहर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पहचान जिला पलवल के गांव सौंदा निवासी गजेंद्र के रूप में हुई है।

झज्जर जिला के गांव दुल्हेड़ा निवासी राकेश ने बताया कि वह खेती-बाड़ी करता है। उसने आठ एकड़ जमीन में गेंहू की फसल लगा रखी थी। उसने अपने गेंहू की फसल कटवाने के लिए अपने रिश्तेदार गजेंद्र निवासी सौंदा की कम्बाइन मशीन मंगवाई थी। 25 अप्रैल को गजेंद्र व उनके दोनों बेटे विकास व युद्ववीर कम्बाइन लेकर सुबह ही गांव आ गए थे। वे आठ एकड़ गेंहू की कटाई करके रात करीब 12 बजे वापस सौंदा के लिए चले थे।

राकेश ने बताया कि वह भी अपनी ईको कार से उनके पीछे पीछे चल रहा था। जब वे केएमपी पर बादली टोल के पास पहुंचे तो पीछे से एक पिकअप चालक लापरवाही से गाड़ी चलाता हुआ आया और कम्बाइन में टक्कर मार दी। जिससें गजेंद्र व अन्य नीचे गिर गए। इस दुर्घटना में उन्हें काफी चोटें आई। पिकअप चालक अपनी गाड़ी वहीं छोडक़र भाग या। एम्बुलेंस की माध्यम से घायलों को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पाताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने गजेंद्र को मृत घोषित कर दिया और विकास को ज्यादा चोट लगने के कारण पीजीआई रोहतक रेफर किया गया। यह हादसा रात करीब 2 बजे हुआ। पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story