जींद: आधा किलो से ज्यादा चरस के साथ दो बाइक सवार गिरफ्तार
जींद, 19 दिसंबर (हि.स.)। गांव बुढाखेड़ा से खरकगागर रोड पर मंगलवार को सीआईए स्टाफ ने बाइक सवार दो लोगों को काबू कर उनके कब्जे से 505 ग्राम चरस बरामद की है। सदर थाना सफीदों पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनों से नशा तस्करी के बारे में पूछताछ कर रही है।
सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि गांव बुढाखेड़ा निवासी संजय तथा विक्रम नशीले पदार्थ बेचने का कार्य करते हैं। जो गांव खरकगागर से बाइक पर सवार होकर गांव की तरफ आने वाले हैं। सूचना के आधार पुलिस ने रेलवे लाइन के निकट गांव खरक गागर की तरफ से आने वाले रास्ते पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ समय के बाद दोनों बाइक पर आते दिखाई दिए। जिन्हें टीम ने काबू कर लिया। जब पुलिसकर्मियों ने बाइक पर टंगे थैले की तलाशी ली तो उसमें से 505 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में बाइक सवारों की पहचान गांव बुढाखेड़ा निवासी संजय तथा विक्रम के रूप मे हुई। सदर थाना सफीदों के जांच अधिकारी दीपक ने बताया कि पुलिस ने दोनों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।