झज्जर: ट्रेन की चपेट में आने से दो दोस्तों की मौत

WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: ट्रेन की चपेट में आने से दो दोस्तों की मौत


-दोनों ड्यूटी करने के बाद अपने कमरे में जा रहे थे

-पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपे

झज्जर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में शनिवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। बहादुरगढ़ में छोटूराम नगर के नजदीक ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। दोनों दोस्त थे और मजदूरी करने के बाद रहने के लिए अपने कमरे में जा रहे थे। रेलवे पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं।

मृतकों की पहचान करीब 18 वर्षीय शांतनु और करीब 22 वर्षीय पांडे कुमार के रूप में हुई है। शांतनु और पांडे कुमार दोनों मूलत: बिहार के थे। ये दोनों बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन से दिल्ली की तरफ करीब डेढ़ किलोमीटर दूर छोटूराम नगर में अपने दो साथियों संग किराए के मकान में रहते थे। दिहाड़ी-मजदूरी करते थे। देर शाम को शांतनु और पांडे छुट्टी के बाद अपने कमरे की ओर जा रहे थे। दोनों बातें करते हुए रेलवे लाइन पर चल रहे थे। इसी दौरान एक गाड़ी की चपेट में आ गए। दोनों की मौत हो गई। सूचना पाकर जीआरपी थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शवों को नागरिक अस्पताल में रखवाकर पहचान के प्रयास शुरू किए। घटना के काफी देर बाद शिनाख्त हो पाई।

इसके बाद पुलिस ने परिजनों को बयान लेने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कराई। जांच अधिकारी जोगेंद्र सिंह का कहना है कि शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पर हादसे में दो युवकों की जान चली गई थी। दोनों के शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। मामले में फिलहाल 174 के तहत कार्रवाई की गई है। बता दें कि रेलवे ट्रैक पर पहले भी इस तरह के हादसे होते रहे हैं लेकिन लोग लापरवाही से बाज नहीं आते। जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन पर चलते हैं। छोटूराम नगर के पास इस तरह के हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि लाइनों किनारे न चलें।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story