हिसार: प्रांजल गंगवानी व नमन ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पाया गोल्ड मेडल

हिसार: प्रांजल गंगवानी व नमन ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पाया गोल्ड मेडल
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: प्रांजल गंगवानी व नमन ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पाया गोल्ड मेडल


हिसार, 19 फरवरी (हि.स.)। यूथ बॉक्सिंग एसोसिएशन हिसार की ओर से आजाद नगर स्थित मंजीत लोहान बॉक्सिंग अकेडमी में जिला स्तरीय ब्वॉयज एंड गर्ल्स बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें अंडर-14 आयुवर्ग के 62 कि.ग्रा. भार वर्ग में हांसी निवासी प्रांजल पुत्री अमरजीत गंगवानी व नमन सरोहा पुत्र विपिन सरोहा ने 43 कि.ग्रा. भार वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया है। इसके साथ ही दोनों खिलाडिय़ों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई कर लिया। दोनों खिलाड़ी अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के खेलेंगे।

प्रांजल के कोच विनय कुमार अलखपुरा ने सोमवार को बताया कि प्रांजल व नमन ने शहीद भगत सिंह बॉक्सिंग अकेडमी हांसी के खिलाड़ी हैं और यहीं से उन्होंने बॉक्सिंग की कोचिंग लेकर यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने बताया कि दोनों बताया कि दोनों खिलाडिय़ों की कड़ी मेहनत के साथ-साथ उन्हें बेहतरीन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने दोनों बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि वे अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे। प्रांजल के नाना हरियाणा ओड सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार मुंडाई व अन्य परिजनों ने प्रांजल की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story