हिसार : प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या, होटल के बाथरूम में मिले दोनों के शव
शादीशुदा थी युवती, पति ने करवाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज
हिसार, 31 मई (हि.स.)। शहर के एक होटल में प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। इसमें युवती शादीशुदा थी और एक दिन पहले ही उसके पति ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। होटल में प्रेमी जोड़े द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। युवती गुरुवार दोपहर से गायब बताई गई।
जानकारी के अनुसार रेलवे रोड पर पेटेरा नाम से होटल में गुरुवार की दोपहर बाद दो बजे मदनहेड़ी निवासी 28 वर्षीय युवक सुमित कुमार व सिवानी बोलान निवासी 26 वर्षीय युवती आए और उन्होंने कमरा मांगा। इस पर होटल के मैनेजर ने युवक-युवती से उनके आधार कार्ड और एड्रेस मांगा। युवक ने दोनों आधार कार्ड के प्रथम पेज की कापी मैनेजर को देते हुए कहा कि बाकी एड्रेस होटल के कमरे में पहुंचकर पहुंचा देंगे। इस पर होटल मैनेजर ने युवक युवती को कमरा नंबर 110 की चाबी दे दी।
कुछ देर बाद युवक युवती ने चाय का आर्डर किया। उसके बाद उन्होंने कोई आर्डर नहीं किया रात लगभग 11 बजे युवक व युवती ने खाने का आर्डर भी दिया। सुबह होने पर युवक व युवती द्वारा होटल प्रबंधन को किसी तरह का कोई आर्डर नहीं दिया गया।
शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे रूम चेक करते समय होटल के कारिंदे ने रूम का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई रिस्पांस नहीं मिला। इस पर होटल मैनेजर ने होटल के एमडी कुश मित्तल को फोन कर मामले की सूचना दी। एमडी ने उन्हें एक बार फिर से दरवाजा खटखटाने की बात कही और रिस्पांस नहीं मिलने पर 112 पर कॉल करने के लिए कहा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने होटल का कमरा खोला। पुलिस ने अंदर जाकर देखा कि कमरे के बाथरूम में युवक व युवती की लाश पड़ी है। बताया जाता है कि पुलिस को कमरे से एक शीशी मिली है। ऐसा अनुमान है कि शीशी में जहरीला पदार्थ था, जिसका सेवन करके प्रेमी युगल ने सुसाइड किया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। इसके बाद पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।