सिरसा: अपने-अपने बूथ पर हर व्यक्ति से संपर्क करें कार्यकर्ता: अमन चोपड़ा
सिरसा, 29 जुलाई (हि.स.)। विधानसभा चुनावों को लेकर बूथ जीतो अभियान के तहत शहर के सिरसा विधानसभा के वार्ड नंबर 25 में राज गुर्जर के निवास पर एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता अमन चोपड़ा ने शिरकत की। उनके साथ सुनील बामनियां भी मौजूद थे।
अमन चोपड़ा ने कहा कि बूथ जीता, चुनाव जीता अभियान के तहत बैठक की फीड बैक लिया जा रहा है, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि विधानसभा चुनावों में किस प्रकार भाजपा को पूर्ण बहुमत से विजयी बनाया जाए। चोपड़ा ने कहा कि उन्होंने सभी युवा कार्यकर्ताओं से फीड बैक लेते हुए उन्हें अभी से विधानसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर बूथ स्तर पर जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से इस बार लक्ष्य निर्धारित कर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को फील्ड में निकलकर अपने-अपने बूथ पर हर व्यक्ति से संपर्क करने को कहा गया है। साथ ही हर मतदाता के परिवार से संवाद करने के लिए कहा गया है।
पार्टी ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वालों की सूची बनाई हुई है, उनसे भी मिलने के लिए पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस बार भी पार्टी पिछले प्रदर्शन को दोहराना चाहती है। इस लिएपार्टी ने अपना पूरा फोकस बूथ वाइज वोटों पर फोकस किया है। उन्होंने कहा है कि सबका एक ही मकसद होना चाहिए कि वह अपने क्षेत्र का बूथ जीते। यदि बूथ जीत लिया तो चुनाव अपने आपजीत लेंगे। इसमें हर कार्यकर्ता की भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है। वार्ड नंबर 25 विक्रम कुमार, अमित कुमार, बिट्टू, विक्की वोहरा, राजू भारद्वाज, विकासयोगी, भागीरथ, भीष्म सैनी, अमित अरोड़ा, बिट्टूगुर्जर, वरिंद्र, प्रेम कुमार, दिनेश, सन्नी, हरजिंद्र,महेंद्र सिंह, डाबर सिंह, कालू भाट, राजू, विक्क्ी,दयाल, सुरेश सैनी सहित अन्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।